30 April 2023

मजिस्ट्रेट के समक्ष अतीक का बयान

जज के सामने अतीक ने अपने बयान में बताया कि उसका सम्बन्ध आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और ISI से है

 

पाकिस्तान के ISI द्वारा ड्रोन के माध्यम से पंजाब प्रान्त में हथियार गिराए जाते थे

 

पंजाब में ISI से जुड़ा व्यक्ति उन हथियारों को इकठ्ठा करके लश्कर-ए-तैयबा को भेजता था

 

कुछ हथियार खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों को देता था

 

अतीक ने बताया कि खालिस्तानी देश में कोई बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे

 

लश्कर से लिए हथियारों से उमेश पाल व उसके दो सशस्त्र पुलिस कर्मियों की हत्या में उपयोग में लाए गए

 

हत्या के बाद रखे हुए हथियारों का पता अतीक ने साथ चल कर खुद बताया था

 

अशरफ द्वारा भी अतीक के बयानों की पुष्टि की गई

अशरफ भी साथ चलकर अवैध असलहों की बरामदगी कराने गया था

 

No comments:

Post a Comment