बॉलीवुड के
मशहूर निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सच्ची
घटनाओं पर आधारित है। इसमें केरल की 32000 महिलाओं की
तस्करी-धर्मांतरण की दिल दहला देने वाली क्रूरता दिखाई जाएगी। इस फिल्म को देखने
के बाद आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगा।
फिल्म में एक
ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो नर्स बनने का सपना देखती थी, लेकिन उसका
उसके घर से अपहरण कर लिया जाता है और अब वह महिला ISIS आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान के जेल में बंद है।
हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा
हुआ था कि “वर्ष 2009 से केरल और मैंगलोर की लगभग 32000 लड़कियों को हिंदू और ईसाई से
इस्लाम मजहब में कन्वर्ट किया गया है और उनमें से ज्यादातर
सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य ISIS व हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्र में
पहुँच जाती हैं।”
इस दौरान यह भी पता चला कि अपहरण
और तस्करी के जरिए गायब हुईं कुछ लड़कियाँ अफगानिस्तान और सीरिया की जेल में पाई
गई थीं। इनमें से ज्यादातर लड़कियों की शादी ISIS के आतंकवादियों से की गई थी और उन्हें ‘सेक्स स्लेव’ बनाया गया था।
जून 2021 में
अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल
हुई केरल की चार महिलाओं के जेल में बंद होने की खबर सामने आई थी। एक वरिष्ठ
सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की थी कि केरल की ये चार महिलाएँ अफगानिस्तान की
जेल में बंद हैं, जिन्हें भारत वापस लौटने की इजाजत नहीं दी
जाएगी।
ये महिलाएँ
अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में अपने शौहरों के साथ इस्लामिक स्टेट में शामिल
होने के लिए गई थीं। सुदर्शन न्यूज़ केरल सहित देशभर में हो रहे ऐसी घटनाओं को शुरू
से उठाता रहा है। अब सच्चाई दुनिया के सामने है।
No comments:
Post a Comment