अफगानिस्तान: 26 मई 1876 को रूसी व ब्रिटिश शासकों (भारत) के बीच गंडामक संधि के बाद अफगानिस्तान बना.
भूटान: 1949
में अंग्रेजों ने यहां के हिन्दू जातीय समुदाय को धीरे-धीरे
मुख्य भारतीयता से अलग दिया जिसके बाद भूटान बना.
तिब्बत: 1914 में
तिब्बत को चीनी साम्राज्यवादी सरकार ने भारत के काफी बड़े भू-भाग पर कब्जा कर
लिया.
श्रीलंका: अंग्रेजों की
कूटनीति के बाद भू-भागों व समाजों को अलग करने के लिए एक आन्दोलन खड़ा हुआ जिसके
बाद 1965 में
श्रीलंका बना.
म्यांमार: 1937 में सत्याग्रह व स्वदेशी के मार्ग से आम जनता अंग्रेजों के कुशासन के विरुद्ध खड़ी
हो रही थी, जिसे कुचलने के लिए अंग्रेजों ने देश को बांट दिया.
पाकिस्तान: 1940
में मोहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में पाकिस्तान की मांग खड़ी
कर देश को नफरत की आग में झोंक दिया, जिसके बाद 1947 में पाकिस्तान बना.
कम्बोडिया:
कम्बोडिया भी पहले भारतवर्ष का ही एक भाग था जिसकी स्थापना कम्बोडिया नामक
ब्राह्मण ने की थी.
मलेसिया: मलेशिया में बोद्ध धर्म का प्रचालन था. जिसकी स्थापना भारत के
अनुयायियों ने की थी जो पहले हिन्दू राज्य हुआ करता था.
ब्रह्मप्रदेश
(बर्मा): 1936
में भारत से अलग होकर म्यांमार बना.
श्रीलंका: 1939 में
भारत से अलग होकर श्रीलंका बना
No comments:
Post a Comment