हरियाणा में जींद के उचाना में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की 111वीं जयंती पर इनेलो ने बड़ी रैली की। रैली में उत्तर प्रदेश की पूर्व CM मायावती और इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने अपने चुनावी तरकश से जमकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा आरक्षण को खत्म करने में लगी हुईं हैं। आरक्षण को बचाना है तो इन दोनों पार्टियों को वोट मत देना। राहुल गांधी ने विदेश में जाकर आरक्षण को आने वाले वक्त में खत्म करने का ऐलान कर दिया है। जब वह भारत में रहते हैं और किसी राज्य में चुनाव होता है तो वे गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं और कहते हैं कि वे आरक्षण के पक्ष में हैं।
मायावती ने मंच से सीएम और डिप्टी सीएम का भी ऐलान कर दिया... मायावती ने कहा कि सरकार बनने पर गठबंधन की ओर से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। एक डिप्टी सीएम बीएसपी की ओर से, एक डिप्टी सीएम अन्य पिछड़े वर्ग समाज से बनाया जाएगा। ये डिप्टी सीएम कौन होंगे, इसका फैसला नतीजा आने के बाद लिया जाएगा।
रैली के माध्यम से अभय चैटाला ने कई लोक लुभावन वायदे किए...चौटाला ने कहा कि पक्की नौकरी का इंतजाम करेंगे। आंगनबाड़ी, आशा वर्कर व सफाई कर्मचारी को पक्का करने का काम करेंगे। मनरेगा के मजदूर की दिहाड़ी 600 रुपए करेंगे और 365 दिन उन्हें काम देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुफ्त में घर-धर पानी पहुंचाएंगे। मीटर उतरवा कर पूरा बिजली का बिल माफ करेंगे। सोलर सिस्टम हर गांव में लगवाएंगे। मुफ्त में बिजली देंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू किया जाएगा।
दिल्ली के
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिसार में जनसभा को संबोधित किया। केजरीवाल
ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार प्रदेश
में आम आदमी पार्टी के बिना सरकार नहीं बनेगी। हरियाणा में में आम आदमी पार्टी का
जबरदस्त माहौल है।
हरियाणा
के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी आर कई स्थानों पर रेली को
संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। हरियाणा में आज सभी दलों ने जमकर धुआंधार
रैरियां की। अब जनता को तय करना है कि वो किसे अपना सीएम चुनती है।
No comments:
Post a Comment