आपसी खींचतान और हुड्डा से मनमुटाव के बीच
कुमारी सैलजा भी पार्टी के लिए प्रचार में जुट गई है। फतेहाबाद में रैली के दौरान
शैलजा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। शैलजा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए
कहा।
शैलजा का बीजेपी पर हमला
सरकार ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर
रही है
कोर्ट भी इस चीज को लेकर टिप्पणी कर चुकी है
ये लोग दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे
राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को एजेंसियों का डर
दिखाया जा रहा है
डर दिखा कर प्रताड़ित किया जा रहा है
शैलजा फतेहाबाद की भूना अनाज मंडी में कांग्रेस
प्रत्याशी बलवान दौलतपुरिया के लिए जनसभा को संबोधित कर रही थीं। बलवान दौलतपुरिया
सैलजा समर्थक हैं और टिकट मिलने से लेकर अभी तक कुमारी सैलजा उनके चुनाव प्रचार
में नहीं पहुंची थीं। उधर हुड्डा गुट ने उनके चुनाव प्रचार से अलग-थलग किया हुआ
है। जनसभा में कुमारी सैलजा ने कहा,
शैलजा का चुनावी हुंकार
सरकारों ने देश-प्रदेश को पीछे धकेलने का काम
किया
आज हर वर्ग महंगाई, भ्रष्टाचार,
गुंडाराज से त्रस्त है
किसानों सहित हर वर्ग ने अपनी मांगों के लिए
दमन सहा
आज 2
लाख नौकरियों के पद खाली हैं
खाली पदों को कांग्रेस सरकार में भरा जाएगा
आरक्षण का बैकलॉग भी पूरा
किया जाएगा
शैलजा ने कहा कि भीड़ देखकर सुनिश्चित है कांग्रेस
जीत रही है। अब भाजपा के दिन लद गए हैं हमारा समय आने वाला है। आने वाले दिनों
में क्षेत्र को फिर से चमकाया जाएगा। 10
सालों के राज में भाजपा की असलियत सामने आ चुकी
है वही दूसरी तरफ दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल खुलकर
कुमारी शैलजा के समर्थन में आ गए हैं। भुक्कल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी
में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों ने जानबूझकर दलित समाज की
अगुवाई करने वाली सांसद कुमारी सैलजा का अपमान किया। हुड्डा और नारनौंद से
कांग्रेसी उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों ने सैलजा के बारे में सोची-समझी
प्लानिंग के तहत जातिसूचक टिप्पणियां कीं। भुक्कल का कहना है कि पूरा दलित समाज इस अपमान का बदला लेगा। इसके लिए
नारनौंद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हड्डा समर्थक कांग्रेस उम्मीदवारों को हरवाने
के लिए समाज एकजुट होकर काम करेगा।
भुक्कल ने दावा किया कि सैलजा नारनौंद क्षेत्र
में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का प्रचार करने भी नहीं आएंगी। हुड्डा ने उकलाना से नरेश सेलवाल को टिकट दिलवाया है जिन्हें 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्ष के लिए निकाला गया था। इसके बावजूद अब
उन्हें ही टिकट दे दी गई। कुलदीप भुक्कल ने हुड्डा
सरकार के दौरान मिर्चपुर कांड, गोहाना कांड, भगाणा कांड, डाबड़ा कांड और दौलतपुर कांड का भी जिक्र कर जमकर हुड्डा पर हमला
बोला।
No comments:
Post a Comment