27 September 2024

रेवाड़ी में गरजे अमित शाह ‘BJP सरकार में न डीलर बचे न दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं है’ कट, कमीशन और करप्शन पर वार !

 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। सत्ताधारी दल बीजेपी दोबारा से सरकार बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है, वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेवाड़ी में जोरदार रैली की। शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और एक के बाद एक कई गंभिर आरोप भी लगाए। अमित शाह ने कहा,  

 

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

 

कांग्रेस वाले सेना का सम्मान नहीं करते

कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था

कांग्रेस सरकार में डीलर-दलाल नियुक्ति पत्र देते थे

BJP में डाकिया घर पर देकर आता है

बीजेपी ने डीलर-दामाद का नामोनिशान मिटा दिया

 

अमित शाह ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वह कांग्रेस शासित राज्यों में MSP लागू करके दिखाएं। हरियाणा में कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाल के नारे लगे। कांग्रेस वाले सेना का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था। आरक्षण के मुद्दे पर शाह राहुल गांधी पर जमकर बरसे... राहुल के आरक्षण वाले बयान पर कहा कि...राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं लेकिन जब तक भाजपा सरकार है, आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। शाह ने राहुल गांधी को कश्मीर में धारा 370 दोबारा लागू करने का भी चैलेंज दिया, गृहमंत्री ने राहुल गांधी से धारा 370 पर कई सारे सलाल भी खड़े किए पूछा कि....

 

धारा 370 पर राहुल को शाह का चैलेंज

 

जम्मू कश्मीर हमारा है या नहीं ?

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए थी ?

राहुल बाबा वहां वादा करके आए हैं

जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू करेंगे

राहुल बाबा मैं यहां से चैलेंज देकर जाता हूं

आप तो क्या आपकी तीसरी पीढ़ी भी 370 फिर से नहीं ला पाएगी

 

अमित शाह ने अपनी रैली के जरिए एक साथ कई राजनीतिक विसात बिछाने का भी प्रयास किया और कहा कहा....अगर हम सरकार में आते हैं तो रेवाड़ी में सबसे बड़ी सरसों तेल की कोआपरेटिव फैक्ट्री डालने का काम करेंगे। यहां जितने भी शहीद हुए हैं, उनके लिए सैन्य संग्रहालय बनाने का काम बीजेपी करेगी। एक विश्वकर्मा महाविद्यालय बनाएंगे। रेवाड़ी में छह महीने में नया मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। दंगल के लिए अखाड़ा भी बनाएंगे।

 

शाह ने चौधर की राजनीति को भी साधने का प्रयास किया और कहा, ये कांग्रेस पार्टी हरियाणा का समग्र विकास नहीं करती, जब-जब कांग्रेस जीतकर आती है तो कुछ जिलों का ही विकास होता है। अहीरवाल के साथ हमेशा कांग्रेस ने सौतेला व्यवहार किया है। एम्स रेवाड़ी में लाने में राव साहब का बड़ा रोल है। दक्षिण हरियाणा के सभी जिलों को इसका लाभ मिलेगा। पत्थरबाजी और आरक्षण को लेकर भी शाह ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,

 

राहुल पत्थरबाजों को छोड़ना चाहते हैं

 

ये वहां जाकर कहते हैं कि जेलों में बंद पत्थरबाज और आतंकवादियों को छोड़ देंगे

राहुल बाबा यदि हिम्मत हो तो वही भाषण हरियाणा में आकर दो

कश्मीर में एक भाषण, हरियाणा में दूसरा भाषण क्यों ?

वहां जाकर कहते हैं कि कश्मीर में तिरंगा नहीं दूसरा झंडा फहरेगा

ये कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लालच में तुष्टिकरण करने में लगी है

उनको राम मंदिर बने तो दिक्कत है संसद में मजाक उड़ाते हैं

रेवाड़ी वालों मुझे बताओ राम मंदिर बना अच्छा हुआ?

राहुल यहां आते हैं तो उनसे पूछना कि राम मंदिर बना तो अच्छा हुआ या नहीं ?

 

अमित शाह कांग्रेस को चैलेंज देते हुए कहा कि धान खरीद का हिसाब दें कांग्रेस। मैं आज कांग्रेस को चैलेंज लगाकर जा रहा हूं आपके शासन में यूपीए की सरकार थी दस साल में कितना धान, कितना गेहूं खरीदा? उसका हिसाब लेकर भेजिए, हमारी ये जिलाध्यक्ष भेज दूंगा। दो दो हाथ हो जाएं, आपने हमसे आधा भी नहीं खरीदा। कर्नाटक तेलंगाना में आपकी सरकार है, कितना एमएसपी पर खरीद हो रही है। हुड्‌डा के समय में किसानों को फसल मुआवजे में दो दो रुपए के चेक दिए जाते थे। मैं आज यहां इस मंच से सवाल पूछना चाहता हूं पूरे देश में जिन राज्यों में सरकारें चल रही हैं, वहां किसानों की कोई फसल एमएसपी नहीं दे रही है। हरियाणा में 24 क्रॉप बीजेपी सरकार खरीद कर रही है। ये भाजपा है, किसान को अपने खेत में जो बोना है, बोए। उसको खरीदने का काम भाजपा की सरकार करेगी। कांग्रेस की सरकार में 1310 रुपया फसल का दाम था, लेकिन अब 23 सौ में धान की खरीद हो रही है। हुड्‌डा साहब आपकी सरकार थी तब बाजरा नहीं खरीदते थे। राजस्थान में भी जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हरियाणा में बाजरा बिकता था।

 

शाह ने वन रैंक-वन पेंशन पर कहा कि आज तीसरा वर्जन भी लागू कर दिया गया है। कांग्रेस ने कभी सेना का सम्मान नहीं किया। ये हमेशा भ्रांति फैलाते हैं, अब ये कह रहे हैं कि अग्निवीर से आने वाले जवानों का क्या होगा। मैं आपसे ये वादा करता हूं कि एक भी अग्निवीर पेंशन वाली नौकरी से अछूता नहीं रहेगा।

 

No comments:

Post a Comment