महाराष्ट्र के अमरावती में दावा
दुकानदार उमेश कोल्हे का सिर कलम किए जाने की घटना के सम्बन्ध में बड़ा खुलासा हुआ
है.
सिर्फ केमिस्ट उमेश कोल्हे ही नहीं, बल्कि
8 लोगों को हत्या की धमकी दी गई थी. इनमें एक डॉक्टर गोपाल राठी भी शामिल
थे. इन
8 लोगों का सिर कलम किए जाने की धमकी दी
गई थी.
एक तरह से ऐसा कर के हिन्दुओं को ये
सन्देश देने की कोशिश की गई कि जो बात इस्लामी कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आएगी, ऐसा लिखने-बोलने की उन्हें अनुमति नहीं
है.
उमेश कोल्हे को भी इससे पहले भी 2
बार मारने की कोशिश की गई थी, तीसरी
बार में हत्यारों को सफलता मिली.
उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
सामने आई है. रिपोर्ट में कि उनके गले पर जो जख्म था, वो 5 इंच चौड़ा,
7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा था. उनकी साँस लेने वाली नली, भोजन निगलने वाली नली और आँखों की नसों
पर भी वार किए गए थे. उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा को लेकर एक पोस्ट ‘ब्लैक फ्रीडम’ नामक एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में गलती से
शेयर कर दिया था. उनके दोस्त डॉक्टर युसूफ खान ने इस घटना की साजिश रची थी.
इस हत्याकांड में एनआईए ने आरोपियों
पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) लगाया है. जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी जल्द इस मामले
में पूछताछ कर रही है.
अमरावती के श्याम चौक क्षेत्र के घंटाघर के पास 21 जून की रात करीब साढ़े 10 बजे उमेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में उमेश कोल्हे के हत्यारों को फंसी देने के लिए देशभर के लोग मांग कर रहे हैं. उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने जल्द न्याय की उम्मीद जताई है. साथ हीं उन्होंने मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मंग की है.
No comments:
Post a Comment