23 July 2022

जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए प्राइवेट बिल! भाजपा सांसद रवि किशन की पहल

जनसंख्या नियंत्रण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र संसद में बिल ला सकता है। इसको लेकर भाजपा सांसद रवि किशन विपक्ष के समर्थन की अपील की है। भाजपा सांसद ने कहा कि हम विश्व गुरू तभी बन सकते हैं, जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाएगा।  रवि किशन का कहना है कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यह बिल बहुत जरूरी है, जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उस तरह से हम जनसंख्या विस्फोट की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं यह बिल क्यों पेश करना चाहता हूं।


रवि किशन ने इस बिल को विकास का बिल कहा है। उन्होंने कहा, जिस दिन यह बिल पेश होगा, हम विश्व गुरू बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। मैं इस बिल को सिर्फ विकास के पहलू से देख रहा हूं न कि जाति या धर्म के पहलू से। मगर विपक्ष ने रवि किशन के इस बिल को रोकने के लिए संसद में जोरदार हंगामा किया जिसके चलते आज सांसद रवि किशन बिल पेश नहीं कर पाए

 

सुदर्शन न्यूज़ वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए देशव्यापी मुहीम चला रहा है। मगर विपक्ष इस बिल को पेश होने में रोड़ा अटका रहा है। ऐसे अब देखना होगा कि ये बिल कबतक और कितना जल्दी पेश हो पता है।

No comments:

Post a Comment