तीस्ता सीतलवाड़ का जन्म महाराष्ट्र में 1962 में हुआ
मुंबई में पली बढ़ी और मुंबई
यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया
पिता अतुल सीतलवाड़ वकील थे और दादा
एमसी सीतलवाड़ देश के पहले अटॉर्नी जनरल थे
तीस्ता सीतलवाड़ ने अपनी कानून की
पढ़ाई बीच में छोड़कर पत्रकारिता की ओर कदम बढ़ाई
बतौर रिपोर्टर तीस्ता ने कई अखबारों
में काम किया
पत्रकार जावेद आनंद से शादी की और एनजीओ
बनाई
सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस नामक
एनजीओ चलाती है
तीस्ता सीतलवाड़ की NGO सिटीजन्स फॉर
जस्टिस एंड पीस सवालों के घेरे में है
तीस्ता सीतलवाड़ को वर्ष 2007 में पद्मश्री
से नवाजा जा चुका है
2002 में राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना
पुरस्कार भी मिल चुका है
SIT की खुलासे से तीस्ता कई गंभीर सवालों के घेरे
में हैं
PM मोदी को फंसाने के लिए तीस्ता ने रची थी साजिश
अहमद पटेल के द्वारा तीस्ता को 30 लाख रुपए दिए गए थे
No comments:
Post a Comment