राजस्थान के उदयुपर जैसा मामला अब
बिहार के सीतामढ़ी से सामने आया है. यहां एक युवक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के
कारण जिहादियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है. हमले में घायल युवक की हालत
गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. हिन्दू युवक फ़िलहाल डीएमसीएच
अस्पताल के ICU वार्ट में भर्ती है. मामले में 2
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 2 अन्य
आरोपी अबतक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. बिहार पुलिस इसे आपसी विवाद की घटना बता कर
घटना को रफा दफा करने में जुट गई है. जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल
उठने शुरू हो गए हैं.
हमले में घायल युवक अंकित झा नानपुर के
बहेरा गांव का रहने वाला है. अंकित के पिता मनोज झा के मुताबिक उनका बेटा पान की
दुकान पर पान खाने गया था. इस दौरान वह मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा
था. तभी वहां, मोहम्मद बिलाल अपने तीन साथियों के साथ
आया. वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर भड़क उठा.
मोहम्मद बिलाल ने अंकित के चेहरे पर
सिगरेट का धुआं उड़ाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर
उन्होंने अंकित की दाहिनी कमर के पास चाकू से वार कर दिया. अंकित के शरीर पर चाकू
के छह वार किए गए हैं. पीड़ित का कहना है कि उसने जो भी पुलिस को बयान दिया है वह
सही है. मगर पुलिस मामले की लीपापोती करने में लगी हुई है.
पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का
नाम हटा दिया है. वहीँ अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त
कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में नानपुर गांव के गौरा निवासी
मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. वारदात के बाद का एक
विडियो सोशल भी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें
लोगों की भीड़ के बीच जख्मी युवक नजर आ रहा है. वहां खड़े लोग चाकू मारे जाने की
बात कह रहे हैं. साथ ही एक युवक बाइक लेकर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बल पूर्वक
रोक रखा है.
कुछ महत्वपूर्ण सवाल
01. राजस्थान के उदयुपर जैसा मामला बिहार के सीतामढ़ी में सामने आया है, आखिर कबतक निर्दोष हिन्दू मरते रहेगा ?
02. नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण जिहादियों द्वारा जानलेवा हमला क्या हत्या का प्रयास नहीं है ?
03. बिहार पुलिस घटना को रफा-दफा करने में क्यों जुटी हुई है ? क्या इसके पीछे PFI या कोई विदेशी लिंक तो नहीं है ?
04. घायल युवक अंकित झा ने अस्पताल में इलाज के दौरान नूपुर शर्मा का वीडियो देखना मूल वजह बताया है, फिर पुलिस बयान को क्यों नहीं मान रही है ?
05. पुलिस द्वारा घायल युवक का बयान न मानना, क्या पुलिस की भूमिका पर सवाल नहीं खड़ा करता ?
06. मोहम्मद बिलाल अंकित के मोबाइल में नूपुर का वीडियो देखने पर भड़क उठा, क्या इस जिहादी मानसिकता के पीछे आसमानी किताब नहीं है ?
07. मोहम्मद बिलाल ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया, मारपीट किया, फिर चाकू से वार किया, क्या ये पूरी प्लानिंग के तहत हमला नहीं है ?
08. मोहम्मद बिलाल अंकित की दाहिनी कमर के पास चाकू से वार किया है, ये सोची-समझी हत्या का प्रयास नहीं है ?
09. अंकित के शरीर पर चाकू से छह वार करना क्या हत्या के मकसद को नहीं जाहीर करता ?
10. पुलिस एफआईआर से नूपुर शर्मा का नाम क्यों हटाई, क्या पुलिस मामले की लीपा-पोती करना चाहती है ?
No comments:
Post a Comment