14 July 2022

हिंदुओं के हत्याकांड पर खान गैंग तो दूर, बच्चन से लेकर कपूर तक मौन क्यों ?

बात-बात पर हो हल्ला मचाने वाला बॉलीवुड गैंग उदयपुर और अमरावती में हुई हत्यों पर मौन धारण किया हुआ है. हिन्दुओं के खिलाफ नफरत और इस्लाम के प्रति आस्था दिखाने वाला पूरा फ़िल्मी जमात शांत है. कभी लिंचिंग के नाम पर अवार्ड वापसी का नाटक तो कभी हिन्दू धार्मिक आस्था पर फिल्मों के जरिये अपने जिहादी मानसिकता का परिचायक खान गैंग, कपूर परिवार, बच्न परिवार दूर-दूर तक कहीं नज़र नहीं आ रहा हैं. 

बॉलीवुड मनोरंजन के साथ ही सामाजिक संदेश देने का एक बड़ा माध्यम है. लेकिन बॉलीवुड पर छद्म धर्मनिरपेक्ष माफिया का कब्जा है. यहां पर धर्मनिरपेक्षता की आड़ में बड़ी साजिशों को अंजाम दिया जाता है. इस साजिश में बड़े-बड़े फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, पटकथा और संवाद लेखक शामिल है, जो इस्लाम के प्रचार-प्रसार कर उसमें आस्था पैदा करने की कोशिश करते हैं, जबकि हिन्दू समाज के प्रति नफरत पैदा करते हैं।

आए दिन सोशल मीडिया से लेकर फ़िल्मी परदे तक- देश, हिन्दू समाज को लेकर साजिशों को लोगों के समाने पेश करने वाला जमात ने अब चुप्पी साध ली है. उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या और अमरावती में उमेश कोल्हे की मर्डर इस फ़िल्मी जमात के लिए कोई विशेष मायने नहीं रखता है. क्योंकी इन हत्याओं में जिहादियों का सीधा हाथ है. इसलिए ये विषय इनके लिए सेलेक्टिव एजेंडा है.

काफी दिनों से बॉलीवुड में जड़ जमा चुकी जिहादी विचारधार, जो अपने को प्रगतिशील, उदारवादी और धर्मनिरपेक्ष बताती है, हिन्दू समाज के खिलाफ काम करती है. यह विचारधारा प्रगतिशीलता और अंधविश्वास दूर करने के नाम पर हिन्दुओं की भावनाओं पर हमला करती है. इसलिए आज हम पूछ रहे हैं कि हिंदुओं के हत्याकांड पर खान गैंग तो दूर, बच्चन से लेकर कपूर तक मौन क्यों हैं?


कुछ महत्वपूर्ण सवाल

 

01. बॉलीवुड गैंग उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं पर मौन क्यों धारण किया हुआ है ?

02. जिहाद के प्रति आस्था दिखाने वाला पूरा फ़िल्मी जमात हिन्दू हत्याओं पर  शांत क्यों बैठा है ?

03. लिंचिंग के नाम पर हो- हल्ला करने वाला बॉलीवुड हिन्दू हत्याओं पर कहां है, क्यों आवाज़ क्यों नहीं उठा रहा है ?

04. अवार्ड वापसी का नाटक करने वाला फ़िल्मी लिबरल गैंग अपनी चुप्पी कब तोड़ेगा ?

05. खान गैंग, कपूर परिवार, बच्न परिवार दूर-दूर तक कहीं नज़र क्यों नहीं आ रहा ?

06. कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे की हत्या क्या बॉलीवुड के लिए कोई मायने नहीं रखता ?

07. बॉलीवुड सेलेक्टिव एजेंडा पर ही चलाता है इस चुप्पी ने साफ कर दिया है, तो फिर क्यों ना बॉलीवुड का हिन्दू समाज बहिष्कार करे ?

08. बॉलीवुड मनोरंजन के साथ ही सामाजिक संदेश देने का एक बड़ा माध्यम है, मगर बॉलीवुड छद्म धर्मनिरपेक्षता क्यों दिखा रहा है ?

09. क्या बॉलीवुड में खान गैंग का मजबूत प्रभाव फ़िल्मी कलकारों को खुलकर बोलने से रोकता है ?

10. विदेशी पैसों पर पलने वाला फ़िल्मी जगत क्या किसी अंतर्राष्ट्रीय दबाव में है ?

No comments:

Post a Comment