15 February 2022

किशन भरवाड हत्याकांड में गुजरात ATS के चौंकाने वाले खुलासे

किशन भरवाड हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ये खुलासा किया है गुजरता ATS ने. ATS के खुलासे के अनुसार जिहादी तत्व सुदर्शन न्यूज के चेयरमैन और मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके जी कि हत्या की साजिश रच रहे थे.  जाँच एजेंसियों ने कुल 26 नामों का खुलासा किया है. इन 26 लोगों में सुरेश चव्हाणके जी का भी नाम शामिल है. 

ATS के रिपोर्ट के मुताबिक इन जिहादियों का लिंक पाकिस्तान और कई खूंखार आतंकी संगठनों से होने कि संभावना है. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते, तेलंगाना पुलिस और अन्य कई जाँच एजेंसियां ​​अहमदाबाद में चल रही जाँच में शामिल हुई थी. इन सभी एजेंसियों के साझा रिपोर्ट से साबित हुआ है कि सुरेश चव्हाणके जी के हत्या का षड्यंत्र रचा जा चुका था. गिरफ्तार किये गए जिहादियों के पास से अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थ और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने दिल्ली के मौलाना कमर गनी को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था और उसके कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए थे, इसके बैंक खातों की जाँच की जा रही है. कमर गनी का भी लिंक इस हत्या की साजिश से जुड़े होने की संभावना है.

रिपोर्ट के मुताबिक मौलाना अय्यूब के मोबाइल फोन में करीब 26 प्रोफाइल मिले हैं, ये सभी 26 लोग निशाने पर थे. मौलाना अय्यूब को अहमदाबाद के जमालपुर से गिरफ्तार किया गया था, उस पर भारवाड के हत्यारों को बंदूक मुहैया कराने का आरोप है. पुलिस के पास इस बात के पुख्ता साबुत है कि ये आरोपी किशन भरवाड की तरह सुरेश चव्हाणके जी सहित 26 लोगों की हत्या करना चाहते थे.

फिलहाल गिरफ्तार किये गए आरोपियों को धंधुका की मजिस्ट्रेट अदालत ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. किशन भरवाड की हत्या के बाद से अबतक कुल 6 मौलवियों को गिरफ्तार किया गया है. 6 मौलवियों सहित 8 लोग इस वक्त इस पूरे प्रकरण में पुलिस कस्टडी में हैं. पूरे साजिश का कच्चा चिट्ठा खोलने के लिए राज्य और केंद्र स्तर कि जाँच एजेंसियाँ जुटी हुई है. ​​मामले की जाँच कर रही हैं एजेंसियों के अनुसार किसी बड़ी साजिश का संदेह है. जिसकी कड़ियों को जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. 

No comments:

Post a Comment