15 February 2022

दुनिया के देश जहां हिजाब प्रतिबंधित है

फ़्रांस: 11 अप्रैल 2011 से फ़्रांस में हिजाब को बैन है. नियम के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

 

रूस: रूस में हिजाब पर 2012 से प्रतिबंध है. सरकार के इस फैसले को अदालत में चुनौती दी गई थी. लेकिन अदालन ने भी सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया.

 

चीन: चीन की शी जिनपिंग सरकार ने भी स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. स्कूल और सरकारी कार्यालयों में हिजाब वालों की एंट्री बैन है. चीन में  दाढ़ी बढ़ाने पर भी प्रतिबंध है.

 

कनाडा: सार्वजनिक रूप से चेहरा ढकने या हिजाब पहनने पर रोक लगा हुआ है. यहां पर 2012 में हिजाब पर बैन लगाया गया था.

 

इटली:  इटली में बुरका या हिजाब पहनने पर रोक है. जुर्माने का भी प्रावधान है.

 

श्रीलंका: यहां अगर कोई भी महिला बुर्का पहनती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है.

 

डेनमार्क: यहां पर भी  चेहरा ढकने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. अगर कोई भी महिला चेहरा ढकती है तो उसे 12000 रुपए जुर्माना देना पड़ता है.

 

नीदरलैंड: सार्वजनिक स्थानों में हिजाब या चेहरा ढकने पर रोक लगी है. यदि कोई व्यक्ति हिजाब या चेहरा ढके हुए पकड़ा जाता है, तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है.

 

बुलगेरिया: 2016 से यहां पर हिजाब बैन है. नियम की अवहेलना करने पर 66 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाता है. सुरक्षा एजेंसियां इसपर निगरानी भी करती है.

 

No comments:

Post a Comment