22 February 2022

नोएडा के मामूरा गांव में ईसाई धर्मांतरण

देश में ईसाई धर्मांतरण का धंधा जोरों पर है..आए दिन कोई न कोई घटना ईसाई धर्मांतरण से जुड़ा हुआ सामने आही जाता है. धर्मांतरण से जुड़ा ये ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया है. नोएडा के ममूरा गाँव में चल रहे ईसाई धर्मांतरण के खेल को सुदर्शन न्यूज़ ने जब उजागर किया तो पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया. आस-पास में रहने वाले लोगों ये पता भी नहीं है कि ये परिवार अब हिन्दू धर्म छोड़ के ईसाई बन गया है. 

नोएडा के मामूरा गांव में ये पूरा धर्मांतरण का धंधा चल रहा था. धर्मांतरण के इस अड्डे पर जब सुदर्शन संवाददाता आँचल यादव पहुंची, तो उस वक्त वहां पर मसीह के प्रार्थनाएं चल रही थी. इस स्थान पर अक्सर भोले-भाले हिन्दुओं का आना जाना लगा रहता है. हिंदू संगठन के लोगों ने जब इन गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया तो उन्हें कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद लोगों ने इसकी सुचना सुदर्शन न्यूज़ को दी. धर्मांतरण गिरोह के विधर्मियों ने भोले-भाले हिन्दुओं को हिंदू धर्म के भजन कीर्तन का सहारा लेकर धर्म परिवर्तन का कार्य कर रहे थे.

ईसा मसीह की भजन कीर्तन के नाम पर हिंदुओं को गुमराह करने के इस तरीके से लोग सन्न हैं. हिंदू संगठन के लोगों द्वारा इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई, जहां पर कई परिवार बैठकर बाइबल पढ़ रहे थे. घटना स्थल से इसाई धर्म  कि बहुत सारी पुस्तकें मिली है. नोएडा पुलिस ने पूरे प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है.

इस पूरे धर्मांतरण के धंधे को बढ़ावा देने वाला मुख्य सरगना महेंदर और शिवा है जो हिंदू नाम रख कर.. हिंदुओं के बीच में रहकर... इस साजिश को अंजाम दे रहे थे. यह पूरा खेल लोगों को भ्रमित कर अंजाम दिया जा रहा था. धर्मान्तरित हुए लोगों का कहना है उन्हें ये बताया गया था कि अगर तुम्हारा बच्चा या परिवार में कोई सदस्य बीमार है तो बाइबल पढ़ने से ठीक हो जाएगा.

ऐसी अंधविश्वास वाली बातें लाचार गरीब लोगों में फैला कर उनको कन्वर्ट करने का काम ये धंधा संक्रमण की तरह देशभर में फ़ैल रहा है. इसे वक्त रहते नहीं रोका गया तो ये हिन्दू धर्म में कैंसर की तरह फ़ैल जाएगा.

No comments:

Post a Comment