देश में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के नाम पर एक बार फिर से जिहादी
एजेंडा सामने आया है. इस कोचिंग जिहाद के केंद्र बिंदु में है विजन आईएएस नामक कोचिंग सेंटर. ये कोचिंग सेंटर यूपीएससी परीक्षा
की तैयारी कराता ऐसा इसका दावा है. मगर जब इस कोचिंग सेंटर के एक के बाद जिहादी
अजेंडे का विडियो सामने आया तो सबको हैरत में डाल दिया. हमारे पास विजन आईएएस कोचिंग
के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो कोचिंग सेंटर के विज़न पर सवालिया निशान लगा रहे
हैं.
इस विडियो को सुनने के बाद सवाल खड़ा
होता है कि "विज़न आईएएस" आईएएस बनाने का कोचिंग सेंटर है या फिर जिहाद
की फैक्ट्री है ?
कुछ विडियो ऐसे हैं जो न्यूज़ चैनल पर
दिखाने लायक नहीं हैं. उन सभी विडियो में 90 के
दशक में कश्मीर में इस्लामिक जिहाद और हिन्दुओं की बर्बरतापूर्ण हत्याओं, बलात्कार, पलायन का खुलकर समर्थन किया गया है. वही
टीपू सुल्तान को हीरो और मराठों को दुसरे दर्जे का लड़ाका बताया गया है.
विज़न आईएएस के तथाकथित वामपंथी कोचिंग टीचर स्मृति
शाह के वीडियो ने सबको सन्न कर दिया है. वामपंथी स्मृति शाह शेख अब्दुल्ला को सबसे
ज़्यादा लिबरल और सोशलिस्ट बताते नहीं थक रहीं हैं.
इन सभी वीडियो में सबसे अधिक विवाद इस्लाम को लिबरल बताने और उसे सबसे अच्छा मजहब घोषित करने को लेकर हो रहा है. वीडियो में महिला टीचर पूछती हैं कि बताओ भक्ति आंदोलन का उद्देश्य क्या था? बच्चे जब जवाब में समानता बोलते हैं तो टीचर कहती हैं. सातवीं-आठवीं शताब्दी में कुछ नहीं था, इस्लाम आ गया था, इसलिए ये शुरू हुआ.
वह कहती हैं, “इस्लाम बहुत लिबरल था वह समानता के बारे में बात करता था. कोई जाति व्यवस्था भी नहीं थी. ऐसे अनेको विडियो है जिसे आज हम आपको इस पूरे एक घंटे के शो दिखाएंगे.
No comments:
Post a Comment