हिंग लगी ना फिटकरी और रंग चोखा हो गया, जी हां कुछ ऐसे ही वाक्या है बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख का। शाहरुन खान और उनकी पत्नी गौरी सरॉगसी की मदद से तीसरे बच्चे के माँ बाप-बनने जा रहें है। मगर यहा अब खुद अपने ही बच्चे की खबर से शाहरुख एक बार फिर से बिवादों में घिर गए है। हाल ही में शाहरुख ने दावा किया था कि सेरोगेसी के जरिए वे तीसरी बार पिता बनने वाले हैं। इसके बाद शाहरुख ने ये भी दावा किया था कि यह बच्चा जुलाई में जन्म लेगा और यह बेबी ब्वॉय है। यह बात सामने आते ही शाहरुख पर प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण के आरोप लगे। और खुद अपने ही बयान में अब फंस गए है शाहरुख।
इस पूरे मामाले को देखते हुए महाराष्ट्र रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से जांच कराने का आदेश दिया है। ऐसे में अब ये सवाल भी उठने लगे है की आखिर शाहरुख ने खुलासा क्यों किया। क्या ये लिंग परिक्षण कानून को ठेंगा दिखाना चाहते है। या फिर अपने अपने आप को कानून से उपर समझते है। या इन्हें सेलिब्रेटी होने की छुट मिली हुई है।
शाहरुख के इस जूर्म पर कानून अपना डंडा चलाए की इससे पहले खुद मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह के आला हजरत ने फतवा जारी कर शाहरुख को शरीयत का गुनहगार ठहरा दिया है। साथ ही दारुल इफ्ता ने सरॉगसी से बच्चा पैदा करने को भी हराम करार दिया है। इस फतवे के अनुसार न सिर्फ शाहरुख खान बल्कि बच्चा पैदा करने वाली औरत को तौबा की सलाह दी गई है। ऐसे में यहा शाहरुख पर एक और सवाल यहा खड़ा हो रहा है की क्या शाहरुख इस्लाम को नहीं मानते?
वहीं दुसरी ओर बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट मैन आमिर खान भी मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में सेरोगेसी की जरिये पिता बने। आमिर को अपनी पहली शादी से दो बच्चे हैं। मगर 2002 में इनकी तालक हो गई थी। ये सारी घटनाए इस ओर इशारा करती है की लोगों को हम दो हमारे दो की सलाह देने वाले अपने निजी जिंदगी में कितना जयादा संकीर्ण मानसिकता रखते है।
हमारे देश इस तरह के कार्य कानूनी जूर्म है। गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 के तहत गर्भाधारण पूर्व या बाद लिंग चयन और जन्म से पहले लिंग परीक्षण करना गुनाह है। इसके तहत 3 से 5 साल तक की जेल व 10 हजार से 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इसके अलावे आईपीसी की धारा 315 के तहत शिशु को जीवित पैदा होने से पहले किसी भी प्रकार प्रकार के गैर कानूनी कार्य वाले को दस साल की सजा या जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है। मगर अब तक शाहरुख की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ये एक बेहद खंभिर सवाल करता है। ऐसे में ये पूछना गलत नहीं होगा की किराये की कोख से शाहरुख क्या संदेश देना चाहते है ?
No comments:
Post a Comment