04 July 2013

क्या लड़कियां लड़कों जैसा नहीं होती है ?

आजकल युवाओं के बीच प्रेम संबंध स्थापित करना बड़ी सामान्य सी बात हो गई है. वह एक.दूसरे के प्रति आकर्षित होकर लव अफेयर के लिए हामी तो भर देते हैं लेकिन विडंबना बस यही होती है कि जहां बात प्यार की होती है वहां हमारी युवा पीढ़ी थोड़ी असहज और कंफ्यूज नजर आने लगती है. उनकी इस कंफ्यूजन के पीछे दो कारण साफ.साफ प्रदर्शित होते हैं, एक तो यह हो सकता है कि हमारी फास्ट और एक्साइटेड जनरेशन किसी एक व्यक्ति के साथ जीवन बिताने में भरोसा ही नहीं कर सकती और दूसरा कारण यह हो सकता है कि वह समझ ही नहीं पाती कि आखिर जिस व्यक्ति के प्रति हमारी भावनाएं विकसित हो रही हैं वह हमसे क्या.क्या उम्मीदें लगाए बैठा है. ऐसी उम्मीदें जिनके पूरी ना हो पाने पर प्रेम संबंध का भविष्य तक खतरे में पड़ सकता है.

पहला कारण तो बड़ा ही सामान्य है और शायद बहुत हद तक उस पर ध्यान देना भी जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप वाकई किसी से प्रेम करने लगे हैं और यह नहीं समझ पा रहे कि उसकी उम्मीदों को कैसे पूरा किया जाए तो हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं. उल्लेखनीय बात यह है कि पुरुष अपने दिल की बात बताने में बहुत हद तक कामयाब हो जाते थे लेकिन लड़कियों के मामले में थोड़ी दिक्कत तब होती है जब वह अपने साथी से अपेक्षाएं करने लगती हैं पर उसे कुछ समझा नहीं पातीं. चलिए कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि लड़कियां अपने साथी के मुंह से कौन से गोल्डन वर्ड्स सुनना चाहती हैं!

1- तुम बहुत खूबसूरत हो, देखिएए अब आप मानें या ना मानें लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड इस बात से हमेशा असुरक्षित महसूस करती है कि कहीं आपका दिल किसी और पर ना फिसल जाए. यकीन मानिए उन्हें यह डर हमेशा सताता है कि कहीं आपकी दिलचस्पी किसी और लड़की में ना हो जाए. सीलिए अगर आप उन्हें यह एहसास करवाते रहेंगे कि आपके दिल में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता तो बात बन सकती है. इसीलिए जरूरी है आप उन्हें हमेशा दूसरी लड़कियों के मुकाबले खूबसूरत और आकर्षक ट्रीट करें! 

2ण् तुमसे ज्यादा मेरा ध्यान और कोई नहीं रख सकतारू एक लड़की हमेशा यही चाहती है कि वह अपने साथी का ध्यान अच्छे से रख पाएण् अगर वह ऐसा कर लेती है तो ठीक और अगर नहीं कर पाती तो उसे यही लगने लगता है कि कहीं वह उसकी इस कमी के कारण साथी उसे छोड़कर ना चला जाएण् इसीलिए आप उन्हें यह बताने का मौका कभी ना छोड़ें कि वह आपका ध्यान अच्छे से रखती हैं और आपको उनसे कोई शिकायत नहीं हैण्

3- क्या तुम अपनी पूरी जिंदगी मेरे साथ बिताओगीरू इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि आप उन्हें सीधे.सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दें वह आपसे प्यार करती हैं और थोड़ा बहुत असुरक्षित महसूस करती हैं ऐसे में अगर आप उन्हें अपने दिल का हाल बता देंगे तो इससे आपका संबंध और भी बेहतर होने लगेगा.

4- उनकी राय और सुझावों को महत्ता देंर! आप कोई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं या फिर अपने कपड़ों की शॉपिंग करने अपनी गर्लफ्रेंड से उनकी पसंद सुझाव और राय जरूर पूछें इससे उन्हें आपके जीवन में अपनी अहमियत का एहसास हो जाएगा.

5- तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त होरू दोस्तों से आप अपनी सारी बात शेयर करते हैंए उन्हें अपने दिल की हर बात बताते हैं. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी ऐसा ही संबंध रखते हैं और वह आपकी फीलिंग्स को समझ भी जाती हैं तो उन्हें यह जरूर बताएं कि वह आपकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और उनके होते हुए आपको किसी और की कोई जरूरत नहीं है.

No comments:

Post a Comment