आज एक बार फिर सत्य की जीत हुई है..एक
ऐसा सत्य जिसे अबतक झूठ के रूप हमें पढ़ाया गया. जी हैं हम बात कर रहे हैं हल्दीघाटी
में विजयी हुए थे हिंदवी सूर्य महाराणा
प्रताप के बारे में. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI जल्द ही नई जानकारी के साथ पट्टिकाएं लगवाने जा रहा है, जिसमें स्पष्ट उल्लेख होगा कि
हल्दीघाटी का युद्ध निर्णायक रहा और इसमें मुगल शासक अकबर की सेना को कदम पीछे
हटाने पड़े अर्थात हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप की जीत दर्ज हुई.
ये सभी जानते हैं कि मुगलिया व वामपंथी
इतिहासकारों ने भारत के वास्तविक इतिहास को छिपाकर या कमतर दिखाकर ऐसे लोगों को
महान दिखाया, जो भारत के दुश्मन थे, क्रूर थे तथा हैवान थे. चाहे वह हिंदवा
सूर्य महाराणा प्रताप हों या प्रथ्वीराज चौहान, चाहे
वह महारानी पद्मिनी हों या रानी दुर्गावती ... भारत के इन वीर व वीरांगनाओं को
इतिहास में वो सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था बल्कि इतिहास में उन लोगों को
महना बताया गया जिन्होंने भारत को लूटा था, जबरन
धर्मांतरण कराया, हरम के अड्डे खोल रखे थे, अनगिनत लोगों को मजहबी उन्माद के कारण
क्रूरता से मारा था.
यही कारण है कि भारत के लोग लंबे समय से ये मांग करते रहे हैं कि भारत के वास्तविक इतिहास को जनता के सामने रखा जाए. अब इसकी शुरुआत वीर महाराणा प्रताप से हो चुकी है. हमें इतिहास में अब तक पढ़ाया जाता रहा है कि हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना के सामने महाराणा प्रताप की हार हुई थी तथा उनकी सेना पीछे हट गई थी जबकि वास्तविक इतिहास को देखें तो साफ़ पता चलता है कि हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप हारे नहीं थे बल्कि मुगल आक्रान्ता अकबर की सेना भाग खड़ी हुई थी.
महाराणाप्रताप से जुडी इस सच्चाई को
वामपंथी व मुगलिया दरबारी इतिहासकारों ने न सिर्फ छिपा दिया बल्कि बदल भी दिया था
लेकिन अब इतिहास में भारत के नायक राणा को न्याय मिला है. खबर के मुताबिक़, अब देश ये जान सकेगा कि हल्दीघाटी के
युद्ध में वीर महाराणा प्रताप की सेना पीछे नहीं हटी थी बल्कि वह विजयी हुए थे. अब
हल्दीघाटी में लगी उन सभी विवादित पट्टिकाओं को हटाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें महाराणा प्रताप के पीछे कदम
खींचे जाने की गलत जानकारी दे रखी है.
लेकिन अब इतिहास में बड़ा बदलाव होने जा
रहा है. अब हल्दीघाटी के शिलापट्टों पर लिखा जाएगा कि इस युद्ध में भारत पुत्र
महाराणा प्रताप ने विजय हासिल की थी. इस बारे में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि इस दिशा में आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को आदेश
जारी कर दिए गए हैं.
No comments:
Post a Comment