बैटल
रोयाल गेम PUBG को बैन करने की मांग तेज हो गई है. पब्जी हमेशा से ही विवादों
के घेरे में रहा है. भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में इस गेम को माता-पिता और
सरकारें इसका विरोध कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह इस गेम से बच्चों और युवाओं के
ऊपर पड़ने वाला बुरा असर है. हाल में कई ऐसी घटनाएं सामने आई है, जहां कथित तौर पर
PUBG Mobile के कारण खुदखुशी, तलाक और मार-पिटाई
जैसी घटनाएं देखने को मिली है. यही वजह थी कि PUBG Mobile को भारत सेमित
कई देशों ने बैन भी किया था. इस गेम को Jordan में भी बैन कर
दिया गया है.
Jordan की
सरकार ने इस बैन के पीछे का कारण देश के नागरिकों पर पड़ रहे बुरे प्रभाव को बताया
है. यह गेम भारत में काफी पॉप्युलर हो चुका है.
इससे
पहले इस गेम पर इराकी सरकार भी बैन लगा चुकी है. इतना ही नहीं दुनिया के 8 देश भी इसको बैन कर
चुके हैं. पहले ये गेम भारत, नेपाल और UAE में
बैन कर दिया गया था. नेपाल की टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने देश के सभी ISP, मोबाइल
प्रोवाइडर्स और नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स को PUBG को ब्लॉक करने
का ऑर्डर दिया है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में 15 साल के एक लड़के ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी थी. माना गया है कि हत्या का दोषी लड़का अपने मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था, जब उसके बड़े भाई ने उसे गेम खेलने से मना किया और डाटा तो उसने गुस्से में आकर अपने भाई की हत्या कर दी. ऐसी ही कई खबरे हैं, जो इस गेम को बच्चों और युवाओं के भविष्य के लिए खतरा साबित कर रही है.
No comments:
Post a Comment