ड्रैगन आज पूरी दुनिया को हड़प रहा है. चीन अब तक 6 देशों की 41.13 लाख स्क्वायर किमी जमीन पर चीन का कब्जा कर चुका है. अगर क्षेत्रफल की लिहाज से बात करें तो चीन का हड़पा हुआ कुल हिस्सा चीन के 43% क्षेत्रफल के बराबर है. मतलब ये की चीन अपने देश के लगभग आधे हिस्से के बराबर जमीन दूसरे देशों का हड़पा हुआ है. साथ ही भारत की भी 43 हजार वर्ग किमी जमीन पर भी चीन पहले से ही कब्ज़ा किया हुआ है.
1949 में कम्युनिस्ट शासन सत्ता में आते ही तिब्बत, पूर्वी तुर्किस्तान और इनर मंगोलिया पर कब्जा कर लिया था. हॉन्गकॉन्ग को 1997 में जबकि मकाउ को 1999 में चीन ने हड़प लिया. चीन जमीन के अलावा समंदर को हड़प चुका है. 35 लाख स्क्वायर किमी में फैले दक्षिणी चीन सागर पर चीन आर्टिफिशियल आइलैंड भी बना लिया है.
चीन
ने पूर्वी तुर्किस्तान पर 1949 में
कब्जा किया था. चीन इसे शिनजियांग प्रांत बताता है. मगर शिनजियांग एक अलग देश था. वहीँ 23 मई 1950 को चीन के हजारों सैनिकों ने तिब्बत पर हमला कर हड़प लिया.
मकाउ पर करीब 450 साल तक पुर्तगालियों का
कब्जा था. मगर दिसंबर 1999 में चीन ने इसको भी हड़प लिया.
इसके अलावा 2 मार्च 1963 को चीन ने पाकिस्तान को डरा धमका कर पीओके का 5 हजार 180 स्क्वायर किमी जमीन को हड़प लिया है. आज यही कारण है की पूरी दुनिया चीन को घेरने की रणनीति बना रही है. चीन पूरी दुनिया का भू-माफिया बन चूका है. चीन सिर्फ इन्हीं देशों तक सिमित नहीं है..अब चीन की नजर दुनिया की 23 अन्य देश पर भी है जिसे हम आपको अपने अगले रिपोर्ट में दिखायेंगे. इसीलिए आज हम कर रहे है की चीन को चरों ओर से घेरो.
No comments:
Post a Comment