नेटफ्लिक्स इंडिया एक बार फिर से सुर्खियों
है. देशभर में नेटफ्लिक्स की आलोचना हो रही है. नेटफ्लिक्स को ट्विटर पर ट्रोल
किया जा रहा है साथ ही इसे बॉयकॉट करने की भी मांग हो रही है. इसका कारण है तेलुगू
फिल्म कृष्णा एंड हिज लीला. कृष्णा एंड हिज लीला में एक कृष्णा नाम के लड़के के
ढेरों अफेयर्स की कहानी दिखाई गई है, जिससे
देशभर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोग फिल्म के किरदार कृष्णा की तुलना
भगवान श्री कृष्ण से कर रहे हैं. खास बात ये भी है कि फिल्म में कृष्णा की एक्स
गर्लफ्रेंड का नाम राधा है. इस बात को देखते हुए लोगों का गुस्सा भड़क गया है.
#BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ
लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों ने किसी भी धर्म के भगवान का अपमान ना
करने की अपील करते हुए नेटफ्लिक्स की आलोचना की है. उनका कहना ये भी है कि
नेटफ्लिक्स सेक्सुअल कंटेंट दिखाकर हमारी संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के साथ
खिलवाड़ कर रहा है.
कृष्णा एंड हिज लीला तेलुगू फिल्म है, जिसमें सिद्धू जोनलागड़ा, श्रद्धा श्रीनाथ, सीरत कपूर और शालिनी वेदनीकट्टी प्रमुख
भूमिका में हैं. इस फिल्म में कृष्णा नामक एक युवक, जो कि बार में गाना गाता है, उसके
एक साथ कई लड़कियों से अफेयर हैं. प्यार, वासना
और फिर हकीकत से रूबरू होने की काल्पनिक कहानी पर आधारित इस फिल्म को कृष्ण लीला
बताने पर दर्शक काफी नाराज हैं. फिल्म की आलोचना करने के साथ ही नेटफ्लिक्स के
बहिष्कार की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है.
इससे पहले भी नेटफ्लिक्स कई बार हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर चूका है. हुमा कुरैशी की वेब सीरीज लैला में काल्पनिक हिंदू राष्ट्र की संकल्पना और उसकी कार्यशैली के साथ ही बाकी धर्मों के प्रति उसके द्वेष को दिखाया गया था. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था.
No comments:
Post a Comment