दिल्ली दंगे में जाँच की कड़ी अब जाकिर नाईक तक पहुँच गई है. अब इस दंगे की दुबई कनेक्शन भी निकल कर सामने आरहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से चल रही जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है... हाल ही में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई रिपोर्ट में ये बात सामने आया था कि ताहिर हुसैन ने इन दंगों के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की रकम इकट्ठा की थी.
पुलिस ने दिल्ली दंगों में हुई फंडिंग को लेकर एक और चौकाने वाला खुलासा किया हैं... इस मामले में तथाकथित स्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक का भी नाम सामने आया हैं... जांच में पता चला है कि हिंसा से पहले जाकिर नाइक ने दिल्ली दंगे के मास्टरमाइंड खालिद सैफी से मुलाकात की थी... इसके साथ ही खालिद के पास से जब्त पास्पोर्ट से ये खुलासा हुआ है की उसने दंगों से पहले कई देशों की यात्रा की थी...और इस बीच उसने जाकिर नाइक से भी मुलाकात की...आपको बता दें की खालिद सैफी दूसरे आरोपी उमर खालिद और ताहिर हुसैन का करीबी दोस्त हैं... और हिंसा से पहले इन लोगों ने शाहिन बाग में एक बैठक भी की थी...
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अब तक पुलिस ने खालिद सैफी और इशरत जहां से पूछताछ नहीं कर सकी है... वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि खालिद सैफी के पास सिंगापुर के NRI खाते से दंगा भड़काने के लिए फंड मिला था... यह पैसा भारत में एक एनजीओ को ट्रांसफर किया गया था जिसे उमर खालिद और उसका मेरठ में रहने वाला पार्टनर चलाते थे... सिंगापुर के NRI की पहचान के लिए जांच जारी है... पुलिस जांच के मुताबिक, आरोपी इशरत जहां और खालिद सैफी को अनगिनत माध्यमों और PFI से भी फंड मिला था... इसके अलावा सिंगापुर और सउदी अरब से भी उसने फंडिंग की गई थी..
No comments:
Post a Comment