एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हररोज नये नये खुलासे हो रहे है. सुशांत
सिंह राजपूत के सुसाइड केस को सुलझाने में मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच करने में
जुटी है. सुशांत की आखिरी फिल्म की हीरोइन संजना संघी से लेकर उनकी कथित
गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और यश राज फिल्म्स की कास्टिंग एजेंसी तक, पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ
की है. अब खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में पहली बार निर्देशक संजय
लीला भंसाली को नोटिस जारी किया है. अपनी फिल्मों 'बाजीराव मस्तानी' और 'रामलीला' में
सुशांत को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन
बाद में भाई भतीजावाद के कारण फैसला बदलना पड़ा था. अगर सूत्रों की माने तो
भंसाली से इस बारे पुलिस पूछताछ की है. मुंबई पुलिस एक बार फिर से संजय लीला
भंसाली को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.
जाँच की कड़ी अब शेखर
कपूर तक पहुंच गई है. सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'पानी' बना रहे थे, जो यश राज प्रोडक्शन
की ही फिल्म थी. सुशांत की मौत के बाद शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में खुलाया किया
था कि सुशांत पिछले कुछ महीनों से काफी परेशान थे. ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत के केस में मुंबई पुलिस की जांच तेज
हो गई है. अब तक 20 से
ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. जल्द ही कंगना
रनोट को भी तलब किया जाएगा. यही नहीं, यशराज
फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी दोबार तलाब किया जाएगा. पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, यदि जरूरत
हुई तो आदित्य चोपड़ा और करण जौहर को भी थाने बुलाया जा सकता है.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद मुंबई पुलिस ने अब उस कपड़े को भी टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा है, जिससे उन्होंने फांसी लगाई थी. लैब में उस कपड़े की टेंसाइल स्ट्रेंथ का पता लगाया जाएगा कि क्या वह सुशांत का भार उठाने में सक्षम था या नहीं. सुसाइड के वक्त सुशांत का वजन 80 किलोग्राम था.
जांचकर्ताओं के मुताबिक, सुशांत सिंह ने हरे रंग के कपड़े को फांसी फंदा बनाकर छत के पंखे से लटकर सुसाइड की थी. यह कपड़ा एक सूती नाइट गाउन था. उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'विसरा के अलावा, पुलिस ने गाउन को भी केमिकल और फोरेंसिक एनालिसिस के लिए कलिना स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में भेजा है. तीन दिन बाद इसकी फाइनल रिपोर्ट भी जाएगी. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से उनका परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से शनिवार को किए गए ट्वीट में कहा गया है कि वे जल्दी ही बेटे की मौत की सीबीआइ जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
No comments:
Post a Comment