मुस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों
में शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने की बात सामने आने के बाद बिहार सरकार ने रिपोर्ट
तलब की है. सरकार में साझीदार भाजपा की माँग है कि पूरे बिहार में एक समान
छुट्टी होनी चाहिए. इस माँग से NDA
में शामिल JDU और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
(सेक्युलर) सहमत नहीं हैं और वो ‘परम्परा
और मिसाल’
नाम पर
वर्तमान हालात बनाए रखना चाहते हैं.
JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने ऐसे
स्कूलों की लिस्ट मँगाई है. मंत्री ने कहा कि हमें जानकारी मिलते ही हमने रिपोर्ट
तलब की और अधिकारियों से जवाब माँगा है. विभाग के अधिकारियों ने भी इस बावत मौखिक
आदेश मिलने की पुष्टि की है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बिहार के
पूर्णिया,
किशनगंज, कटिहार और अररिया के लगभग 500 सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को
साप्ताहिक अवकाश होता है. ये जिले बिहार के मुस्लिम बहुल जिले माने जाते हैं.
बिहार की
कुल आबादी में मुस्लिम लगभग 17 % हैं. सबसे
अधिक मुस्लिम आबादी किशनगंज जिले में
है,
जहाँ लगभग 67% मुस्लिम
बताए जाते हैं. इसके बाद कटिहार, अररिया और पूर्णिया का नंबर आता
है,
जहाँ
मुस्लिम आबादी 40 से 50% के बीच
बताई जाती है. बिहार में सरकारी स्कूलों की कुल संख्या लगभग 75,000
है. इसमें
पूर्णिया में लगभग 200, अररिया में 229, कटिहार में
100
और किशनगंज
के लगभग 37
स्कूलों
में रविवार के बजाय शुक्रवार की छुट्टी होने की बात सामने आई है.
मगर यहां सवाल ये है कि सिर्फ इसकी जाँच क्यों हो रही है. इस तरह के इस्लामिक कट्टरपंथियों के दबाव में लिए गए फैसले तत्काल प्रभाव से रद्द क्यों नहीं कर दिया जाता है. घटना सामने आने के बाद से लगातार हिन्दू समाज इसे बदलने की मांग कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में इस तरह की और भी घटनाएं सामने आई जिसमे बिहार सहित, झारखण्ड, और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं.
कुछ माहत्वपूर्ण सवाल
01.सरकारी स्कूल में जुम्मे की छुट्टी क्या
हिन्दू छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का उलंघन नहीं है ?
02.मुस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी किसके आदेश
पर दिया जा रहा है ?
03.बिना आदेश के छुट्टी के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी और राज्य शिक्षा
विभाग को इसकी भनक क्यों नहीं लगी ?
04.बिहार सरकार रिपोर्ट तलब करने के बजाय दोषियों पर कार्रवाई क्यों
नहीं कर रही रही ?
05.JDU
और
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इसका समर्थन क्यों कर रही हैं ?
06.‘परम्परा और मिसाल’ के
नाम पर JDU
इस्लामिक कल्चर को क्यों बढ़ावा दे रही है ?
07.इस घटना के बाद जिहादी अन्य राज्यों में भी स्कूलों को शुक्रवार के
दिन बंद करवा रहे हैं, इसपर कैसे रोक लगेगी ?
0 8.सरकार
इस नासूर को ख़त्म करने के बजाय, वोट बैंक की चश्मे से क्यों देख रही है ?
0 9. झारखण्ड
और उत्तराखंड में भी ऐसा हीं हो रहा है, मगर वहां अबतक कोई रिपोर्ट तलब क्यों नहीं
हुई ?
No comments:
Post a Comment