अमेरिका ने अपने दुश्मन
नंबर वन अलकायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी को काबुल एयर स्ट्राइक कर मारा गिराया
है. अल जवाहिरी को मारने के बाद अमेरिका पूरी दुनियां में सुर्खियां बटोर रहा है. अमेरिकी
अधिकारियों ने कहा है कि 2011
में लादेन के मारे जाने के बाद यह अलकायदा के
लिए सबसे बड़ा झटका है. अल जवाहिरी के ऊपर 25 मिलियन डॉलर का ईनाम भी अमेरिका ने घोषित किया था. ऐसे में अब हिंदुस्तान
में भी ये मांग उठने लगी है कि भारत अपने देश के दुश्मनों को कब मारेगा ?
राष्ट्रपति बायडेन ने कहा कि “शनिवार को मेरे निर्देशों पर अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक की, जिसमें अलकायदा का अयमान अल जवाहिरी मारा गया. अमेरिका को अब न्याय मिल गया है.” बायडेन ने कहा कि “अमेरिका अपने नागरिकों की रक्षा करेगा और जो भी हमें नुकसान पहुँचाएगा उनके खिलाफ अपने क्षमता का प्रदर्शन करेगा. आज हमने साफ कर दिया है कि इससे मतलब नहीं है कि कितना समय लगा या तुम कहा छिपे, अगर तुम लोगों के लिए खतरा हो तो अमेरिका तुम्हें ढूँढ के मार डालेगा.”
अमेरिका के सर्विलांस ने अल
जवाहिरी को घर के बालकोनी में देखा था. इसके बाद अमेरिका ने कन्फर्म करके प्लॉनिंग
के साथ उसे अल जवाहिरी को मार डाला. अमेरिका ने ये सुनिश्चित किया कि जिस समय वह
जवाहिरी पर हमला बोलें उस समय जवाहिरी के परिवार को कोई नुकसान न पहुँचे, इसलिए उसने हेल फायर जैसी मिसाइल
का प्रयोग किया,
जिसने घर
में सीधे जवाहिरी को टारगेट किया गया.
अलकायदा का सरगना अल जवाहिरी वही खूँखार आतंकी था जिसने 11 सितंबर 2001 के हमलों में 4 विमानों को हाइजैक करने में मदद की थी. इन्हीं चार जहाजों में 2 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवर्स से टकराए थे और तीसरे को विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से टकराया गया था. चौथा जहाज शेंकविले के एक खेत में क्रैश हुआ था. इस घटना में लगभग 3 हजार से ज्यादा लोग मरे थे.
इसके अलावा जवाहिरी ने समय-समय पर भारतीय मुस्लिमों को भी भड़काने का काम किया था. वह कहता था कि भारतीय मुस्लिम हथियार इकट्ठा करके जिहाद छेड़ें. इतना ही नहीं भारत में हिजाब विवाद के समय उसने बुर्के वाली लड़की की शान में कविता भी पढ़ी थी.
कुछ महत्वपूर्ण सवाल
01.अमेरिका अपने दुश्मनों को चुन-चुन कर
मारता है, तो हिंदुस्थान क्यों नहीं ?
02.इजराइल अपने दुश्मनों को चुन-चुन कर
मारता है, तो हिंदुस्थान क्यों नहीं ?
03.अमेरिका- इजराइल के पास हिंदुस्थान से
क्या अधिक है जो हमारे पास नहीं है ?
04.हम भी निर्णय करें तो क्यों नहीं कर
सकते ?
05.हमारे दुश्मनों को भी यह कड़ा संदेश जाएगा
तो हमारे दुश्मन कम नहीं होंगे क्या ?
06.हमारा प्रतिशोध का अतीत हमारे सरकारी
तंत्र में क्यों नहीं ?
07.क्या लाखों वर्षों बाद भी रावण को हम
सज़ा नहीं देते ?
8. हमारे महावीर महा योद्धा की परम्परा
को आगे बढ़ाने से कौन रोकता है ?
08.विकास का रास्ता अपनाने वाला हिन्दुस्थान
यह उच्च आत्मविश्वास कब स्वीकार करेगा ?
09.क्या स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में यह नया रास्ता अपनाकर हम अपने नई पीढ़ी को नया हिन्दुस्थान नहीं दे सकते ?
बड़े आतंकी जिसे अमेरिका ने मारा
02 अगस्त
2022- काबुल में एयर स्ट्राइक कर अयमान
अल जवाहिरी को मार गिराया
25 मिलियन डॉलर का ईनाम भी अमेरिका
ने घोषित किया था
2
मई 2011- पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतारा
10 साल बाद लिया अपने
दुश्मन से 9/11 का बदला
30 दिसंबर 2006- इराक़ के कट्टरपंथी सद्दाम हुसैन को 30 दिसंबर को सजा मिली
1. मौलाना
मसूद अजहर- जैश-ए-मोहम्मद के सरगना
2. हाफिज सईद- पाकिस्तान का एक कट्टरपंथी
आतंकवादी
3. दाऊद
इब्राहिम- भारत का सबसे बड़ा दुश्मन और अंडरवर्ल्ड डॉन
4. साजिद मीर- साल 2008 में हुए मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड
5. यूसुफ मुजम्मिल- भारत के दुश्मनों में
से एक
6. अब्दुल रहमान मक्की- 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का
सदस्य
7. सैयद सलाहुद्दीन- आतंकी संगठन हिजबुल का मुखिया
No comments:
Post a Comment