06 August 2022

क्या जिहादी तय करेंगे जिलाधिकारी ? जिहादी झुंड के आगे क्यों झुकी केरल सरकार ?

केरल के अलाप्पुझा जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन का जिहादियों ने जमकर विरोध किया. इस जिहादी विरोध के आगे केरल सरकार झुक गई. विरोध के बाद श्रीराम वेंकटरमन को पद से हटा दिया गया. केरल सरकार ने मुस्लिम संगठनों के विरोध के आगे घुटने टेकते हुए अब उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का महाप्रबंधक नियुक्त किया हैवहीं सरकार द्वारा अलाप्पुझा में उनके स्थानांतरण से पहले वेंकटरमन केरल चिकित्सा सेवा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे.

केरल बीजेपी ने कहा है कि देश के इतिहास में पहली बार किसी जिला कलेक्टर को उनके पद से सिर्फ इसलिए हटाया गया है क्योंकि मुस्लिम आबादी ने उनका विरोध किया था. यह बहुप्रशंसित धर्मनिरपेक्ष केरल में हुआ है. CM पिनराई विजयन ने इस्लामी ताकतों के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है.

इससे पहले भी मुस्लिम संगठनों ने श्रीराम वेंकटरमन को अलाप्पुझा के जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त करने के खिलाफ राज्य भर में विरोध मार्च निकाला था. अब उन्हें हटा दिया गया है. यह प्रदर्शन सुन्नी समूह से जुड़े कई मुस्लिम संगठनों ने आयोजित किया था. यह प्रदर्शन केएम बशीर नाम के पत्रकार की मौत के आरोप में श्रीराम वेंकटरमण की अलाप्पुझा जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्ति के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में राज्य सचिवालय और सभी जिला कलेक्ट्रेट के सामने शुरू हुआ था. केरल में भारी विरोध के बाद जिहादियों के आगे पिनराई विजयन सरकार ने घुटने टेक दिए.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुरू में आईएएस ऑफिसर श्रीराम वेंकटरमन की अलाप्पुझा जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्ति को सही ठहराते हुए बचाव किया था. लेकिन भारी दबाव और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.

श्रीराम पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप था. जिसके कारण 2019 में एक पत्रकार केएम बशीर की मौत हो गई थी. दिया था। हालाँकि, तब उन्हें तब राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था. वहीं इस मामले में उन्हें प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अक्टूबर 2020 में जमानत दे दी थी. बाद में श्रीराम को मार्च 2020 में सरकार द्वारा सेवा में वापस बहाल कर दिया गया और स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय विभाग में संयुक्त सचिव बना दिया गया.


                  जिहादियों के दबाव में तबादला 


1 अगस्त 2022- आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन का जिहादियों के दबाव में तबादला

केरल के अलाप्पुझा जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए थे श्रीराम वेंकटरमन


27 जुलाई 2013- तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने आनन-फानन में  जिहादियों के दबाव में दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया था

आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद की दीवार को गिरवा  दिया था


जैसलमेर के तत्कालीन एसपी पंकज चौधरी का तबादला कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने करवा दिया था

आईपीएस पंकज चौधरी ने हिस्ट्रीशीटर जिहादियों के फाइल खोले थे, जिहादी लगातार दबाव बना रहे थे


6 जनवरी 2022- आर्यन खान मामले की जांच करने वाले एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े का तबादला

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग केस में गिरफ्त में लिया था



No comments:

Post a Comment