पूरी दुनिया में पादरियों का यौन शोषण जारी है. अमेरिका के अटॉर्नी
जनरल के कार्यालय की ओर से जारी में कहा गया है की करीब 700 पादरियों पर यौन शोषण का आरोप है. मगर पादरियों पर
कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपों से निपटने में चर्च की असमर्थता की आलोचना अमेरिका
के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की ओर से जारी बयान में की गई है. अमेरिका के इलिनोइस
राज्य में करीब 700 पादरियों पर बच्चों के यौन शोषण का आरोप
है, जो इससे पहले कैथॉलिक चर्च की ओर से बताई गई संख्या से
कहीं ज्यादा है.
अमेरिका के मध्यपश्चिमी राज्य के
प्रॉसीक्यूटर ने यह खुलासा किया है. अटॉर्नी जनरल कार्यालय का कहना है कि आरोपों
की जांच अधूरी रही और कई मामलों में कानून का पालन नहीं किया गया और बाल कल्याण
संस्थाओं को सूचना भी नहीं दी गई. साथ ही इस बयान में ये भी कहा गया है कि जांच के
शुरूआती चरणों से पहले ही साफ हो चुका है कि कैथोलिक चर्च अपनी निगरानी नहीं कर
सकता.
अमेरिका के पेंसिलवेनिया के सुप्रीम कोर्ट ने कैथोलिक चर्च की रिपोर्ट जारी की जिसमें 300 से ज्यादा पादरियों ने नाबालिग बच्चों का यौन शोषण किया. रोमन कैथोलिक चर्च की मैक्सिकन शाखा से जुड़े पादरियों ने 175 बच्चों को यौन शोषण किया. सभी बच्चे 11 से 16 साल के बीच के रहे थे. वहीँ पोलैंड के एक शक्तिशाली कैथोलिक चर्च ने कबूला कि 400 से ज्यादा पादरियों ने नाबालिग बच्चों का यौन शोषण किया. पोलिश बिशप के अनुसार 382 पादरियों ने 624 नाबालिग बच्चों के यौन शोषण की जांच हुई.
चिली में पादरी पर नाबालिंग यौन शोषण के 178 मामले चले. पादरी को 178 मामलों में दोषी पाया गया लेकिन सजा में सिर्फ आजीवन प्रार्थना करने की सजा मिली. चिली का कानून पादरी को सजा नहीं दे सकता. पादरियों के इस कुकृत्य से स्पस्ट है की पूरी दुनिया में पादरियों का बाल यौन शोषण जारी है.
No comments:
Post a Comment