भारत सरकार के गृह मंत्रालय का आदेश
24 अक्टूबर 1956 को भारत के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा था पत्र. तत्कालीन प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों को इस संबंध में संबोधित किया था. 1 अक्टूबर 1956 के परिपत्र के उत्तर में विभिन्न मुख्यमंत्रियों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को लागू किया गया. आदेश में कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर का उपयोग सभी कार्यालयों और इसी तरह के उद्देश्यों के लिए किया जायेगा.
समिति द्वारा सुझाया गया था कि 22 मार्च 1957 से अर्थात 1 चैत्र शुक्ल 1879 से समान राष्ट्रीय कैलेंडर को भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर के रूप में उपयोग किया जायेगा.
साथ ही ये भी कहा गया कि कैलेंडर को आधिकारिक उद्देश्यों के लिए भी उपयोग किया जायेगा.
भारतीय राजपत्र के प्रकाशन के बाद नई भारतीय राष्ट्रीय तिथि का उपयोग ग्रेगोरियन तिथि के जगह किया जाना चाहिए.
नई भारतीय राष्ट्रीय तिथि को ग्रेगोरियन तिथि के साथ घोषित किया जाना चाहिए.
ऑल इंडिया रेडियो पर सभी भाषाओं के समाचार प्रसारण में इसका उपयोग व उद्घोष होना चाहिए.
सरकार द्वारा प्रकाशित सभी कैलेंडर में ग्रेगोरियन तिथि के साथ नई भारतीय राष्ट्रीय तिथि दिखाई जानी चाहिए.
सभी राज्य सरकारों को ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ समान राष्ट्रीय कैलेंडर का उपयोग करने की सिफारिश की जानी चाहिए.
प्रचलित प्रथा के अनुसार छुट्टी देने से बचना अपेक्षित नहीं है, लेकिन समिति द्वारा सुझाई गई तारीखों का यथासंभव पालन किया जाना चाहिए.
जनता की सुविधा के लिए सभी भारतीय भाषाओं और संस्कृत में समिति की रिपोर्ट प्रकाशित करने की व्यवस्था की जा रही है.
सरकारी प्रकाशनों को बेचने वाले प्रमुख बुकस्टोर्स में अंग्रेजी में रिपोर्ट की प्रतियां बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं.
इस समान राष्ट्रीय कैलेंडर को उचित प्रचार देने और इस कैलेंडर के बारे में लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में इसका उपयोग करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.
जैसे:-
1. दस्तावेज़ पर तारीख
2. व्यापार लेनदेन का रिकॉर्ड
3. कुछ रिकॉर्ड रखने के लिए. जन्म रजिस्टर आदि.
4. किराए आदि के विशिष्ट प्रकार.
5. पत्राचार की तारीखें (दोनों निजी और वाणिज्यिक)
भारत सरकार द्वारा इस विषय पर जारी प्रेस विज्ञप्ति की एक प्रति राज्य सरकारों की जानकारी के लिए संलग्न है।
हस्ताक्षर: फतेह सिंह, उप सचिव, भारत सरकार, F68 / 56 सार्वजनिक 1 नई दिल्ली – 11002, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, 24 अक्टूबर 1956
प्रतियां भारत सरकार के सभी (सरकारी) विभागों आदि को भी भेजी गई हैं.
No comments:
Post a Comment