महिलाओं को लापता होने को लेकर
महाराष्ट्र से एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार
महाराष्ट्र में हर दिन 105
महिलाएं लापता हो जाती हैं. महिलाओं के
गायब होने की ये रिपोर्ट सामने आने के बाद से पुलिस महकमा और शासन प्रशासन में
हडकंप मचा हुआ है. एनसीआरबी द्वारा जारी अपने हालिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. इस समबन्ध में NCRB की और से
एक विस्तृत आकड़ा पेश किया गया है.
मगर अभी इस आकड़े पर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार
नहीं है. कई
सामाजिक हिंदू संगठनों के माध्यम से इसका कारण जब खोजा गया तो NCRB की रिपोर्ट में
ये तथ्य सामने आया है. महारष्ट्र सहित देशभर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के
बाद अब सवाल ये उठने लगा है कि आखिर इन हिंदू लड़कियों और महिलाओं का क्या हुआ ? आखिर कहाँ जा रहीं हैं ये महिलाएं और कौन कर रहा
है इनको लापता ?
इसी खोजबीन की कड़ी में नागपूर शहर मे 4 जनवरी
को एक हिंदू लडकी शीतल शर्मा की मिसिंग रिपोर्ट दस की गई थी. मिसिंग रिपोर्ट मे
रहीम शेख पर आरोप लगाया गया था. एक साल पहले रहिम पर शितल के लिए पॉक्सो लगाया गया था.
पॉक्सो लगने के बाद रहीम शितल को बार-बार टॉर्चर करता था. उसे कई बार जान से मारने की धमकियाँ भी देता था, साथ हीं ये कहता था कि तेरे छोटे भाई और बहन को मार डालेंगे. इस संबंध में अब पोलीस स्टेशन में कुछ हिन्दू संगठन के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कल्याणकर और सुहास चौधारी से कार्रवाई करने की मांग की है.
No comments:
Post a Comment