25 January 2022

नासिक के दत्त मंदिर में जिहादियों का उपद्रव

नाशिक शहर के हॅपी होम कॉलनी के सात्विक नगर में यह मंदिर स्थित है, जहाँ पर मूर्तियों को जिहादियों ने तोड़ दिया है. ये नासिक का दत्त भगवान का मंदिर है. इस मंदिर में गणेश भगवान की मूर्ति विराजमान थी. कछुए की मूर्ति भी यहाँ पर थी जिसको तोड़कर खंडित कर दिया गया है. इस मंदिर को चारों दिशाओं से मुस्लिम समुदाय ने घेर लिया है और बीच में यह मंदिर है. इस घटना के बाद हिंदू समाज तुरंत जागृत हुआ लेकिन हिंदू समाज ने कोई आक्रमक कदम ना उठाते हुए शांति से और कानून का सन्मान करते हुए कार्रवाई की मांग की. मगर अबतक स्थानीय शासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस बात को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

नाशिक शहर के साधु समाज ने भी अपनी इसपर प्रतिक्रिया दी है, मगर संतों की प्रतिक्रिया का कोई ठोस असर नहीं हो रहा है. प्रत्येक गुरुवार को आरती का आयोजन यहाँ पर हो रहा है ताकी हिन्दू समाज को एकत्रित किया सके..मगर अबतक जिहादी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं. पुलिस सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही है, मगर जिहादियों कि गिरफ़्तारी से बच रही है.

पूरे इलाके में लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है. कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुलिस अपनी तरफ से सावधानी बरत रही है. पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से लोग पुलिस की कार्य प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

ऐसे में स्थानीय हिन्दू कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से कार्रवाई के आदेश देने की मांग की है. साथ हीं कई अनेक हिंदुत्ववादी संगठन नाशिक शहर मे एकत्रित होकर एक बड़ा आदोलन खड़ा करने की जुगत में लगे हुए हैं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि कबतक ऐसे जिहादी तत्वों पर ठोस कार्रवाई कब होती है. सुदर्शन न्यूज़ इस पूरे घटनाक्रम पर लगातार नज़र बनाए हुए है. 

No comments:

Post a Comment