महाराष्ट्र में दिन प्रतिदिन वीरों और महापुरुषों की अवहेलना बढ़ते जा रही है. छत्रपति शिवाजी जी महाराज की मूर्ति को संभाजीनगर में सरेआम पुलिस प्रशासन के द्वारा तोड़ा गया. हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मूर्ति को संभाजीनगर जिले के पेठन तालुके के गाड़ेगांव में तोड़ी गई है. जहां पर गांव के नागरिकों ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मूर्ति की स्थापना की थी. पुलिस अधिकारीयों ने आकर शिवाजी महाराज की मूर्ति को कटर से काटकर हटा दिया. छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मूर्ति को कैसे अपमानजनक तरीके काटा जा रहा है इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं.
इस घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों
में काफी आक्रोश देखा है. बड़ी संख्या में गांव के लोग इसका घटना का विरोध कर रहे
हैं. लोगों के विरोध को दबाने के लिए गांव भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पूरे गांव में इस वक्त तनाव का माहौल है. गांव के
नागरिकों की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मचारियों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया
जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो स्थानीय लोग इसे लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे.
हमारे संवाददाता ने घटनाक्रम का जायजा लिया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मूर्ति को विराजमान करने की परमिशन पहले से नहीं थी, जिसके चलते छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को यहां से हटाया गया है. पुलिस द्वारा मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों के ऊपर FIR भी दर्ज की गई है. इसे भी लेकर लोगों में आक्रोश और गुस्से का माहौल है.
No comments:
Post a Comment