7 नवंबर 2021 के दीपक शर्मा नाम एक युवक ने किसान आन्दोलन के समय प्रधामंत्री मोदी को मारने की धमकी दी थी.
दिल्ली
पुलिस की क्राइम ब्रांच और आईटी सेल की टीमें इस संबंध में जाँच कर रही हैं.
जून 2021
में भी एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसने
फोन पर पुलिस को पीएम मोदी को मारने की धमकी दी थी. आरोपी फिलहाल बेल पर है जाँच
जारी है.
शुक्रवार
को पंजाब से 3 आतंकी गिरफ्तार
शुक्रवार
को हीं पंजाब के मोगा में 3 आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनसे 2 ग्रेनेड, 3
पिस्टल, 18
कारतूस बरामद हुआ है.
प्रधानमंत्री
की गाड़ी जहाँ पर रोकी गयी थी वहां से मोगा की दूरी सिर्फ महज 40 किलोमीटर है सड़क
मार्ग से.
फिरोजपुर
से नौका बरामद
फिरोजपुर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को
भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक सीमा चौकी के पास सतलुज नदी में लावारिस पाकिस्तानी नाव
बरामद की है. जहां यह नौका मिली है वहां से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित हाईवे पर
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला फंसा हुआ था.
आतंकी
हाफिज सईद की धमकी
8 जून
2018 को पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा ने पीएम नरेंद्र मोदी
को जान से मारने की धमकी दी थी.
जमात-उद-दावा
ने धमकी देते हुए कहा था कि पीएम मोदी का मारकर भारत के टुकड़े -टुकड़े कर देंगे.
आतंकी
हाफिज सईद ने पीएम मोदी को जान से मारने के साथ भारत और अमेरिका में इस्लामिक झंडा
फहराने की भी धमकी दी थी.
कोरेगांव भीमा साजिश
2018 में हुई भीमा कोरेगांव की हिंसा
की जांच के दौरान जानकारी जानकारी सामने आई थी.
जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी को उसी
तरह से मारा जा सकता है जिस तरह से राजीव गांधी की हत्या हुई थी.
जून 2020 में दिल्ली के मुनरिका से एक
पत्र मिला था जिसमे मोदी की हत्या की साजिश का बड़ा भंडाफोड़ हुआ था.
मुख्य आरोपी
हैदराबाद-
वरवरा राव
दिल्ली-
गौतम नवलखा
फरीदाबाद-
सुधा भारद्वाज
रांची-
स्टीन स्वामी
ठाणे-
अरूण फरेरा
मुंबई-
वरनॉन गोंजाल्विस
जाँच में क्या मिला
केंद्रीय
जाँच एजेंसियों ने कोर्ट में बताया था कि ये सभी अभियुक्त नेपाल और मणिपुर के
सप्लायर से 4 लाख राउंड्स के गोलियों के साथ
M-4 समेत दूसरे हथियारों की खरीद के लिए
8 करोड़ रुपये जुटाए
ये
आरोपी राजीव गांधी की तरह रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी की हत्या करना चाहते हैं
No comments:
Post a Comment