सुदर्शन न्यूज़ की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रिय स्तर के इस निबंध प्रतियोगिता में तीन श्रेणी के प्रतिभागियों से निबंध, कविता, भाषण और डॉक्यूमेंट्री फिल्म हेतु आप सब आमंत्रित हैं.
पहली श्रेणी नवीं से बारहवीं के छात्रों की होगी. दूसरी श्रेणी स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों की होगी. तीसरी श्रेणी शोधार्थी छात्रों की होगी.
बांग्लादेशी भगाओ निबंध प्रतियोगिता- का आयोजन सुदर्शन न्यूज़ व राष्ट्र
निर्माण ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा.
प्रत्येक श्रेणी
में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे. तीनों श्रेणियों में दिए जाने वाले कुल
बारह पुरस्कारों की राशि 14,15,000 से अधिक की होगी.
बांग्लादेशी भगाओ निबंध प्रतियोगिता के नियम और शर्तें:-
संबंधित विषय पर मौलिक लेख ही स्वीकार किए
जाएंगे. लेख भेजते समय आयुवर्ग और अकादमिक
श्रेणी का ध्यान रखें, सही प्रविष्टि ही स्वीकृत होगी.
कम से कम 1000 और अधिकतम 1500 शब्दों के लेख ही
स्वीकार किए जाएंगे. लेख
टाइप किया हुआ हो और मंगल फंट में हो.
एक मोबाइल नंबर से एक ही लेख स्वीकृत होगा और
वही नंबर इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी की पहचान होगी. स्वीकृत लेख सुदर्शन न्यूज़ की बौद्धिक
संपदा मानी जाएगी. सभी प्रतिभागियों को वांछित विवरण देना अनिवार्य है. लेख के साथ छात्र होने और आयु प्रमाण
पत्र संलग्न करना अनिवार्य है.
बांग्लादेशी भगाओ निबंध प्रतियोगिता में भेजे गए लेखों का मूल्यांकन
निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा:-
भाषा, शैली, कथ्य, तथ्य, गद्य-पद्य, विषय और निष्कर्ष के आधार पर किया जाएगा.
बांग्लादेशी भगाओ निबंध प्रतियोगिता का परिणाम:-
घोषित तिथि पर सभी श्रेणी के परिणाम को सुदर्शन
न्यूज़ की वेबसाइट www.sudarshannews.in पर जारी किए जाएंगे.
पुरस्कार प्रथम श्रेणी:-
इस श्रेणी में नवीं से लेकर बारहवीं तक के
छात्र हिस्सा ले सकते हैं,
जिनकी 31 जनवरी 2022 तक न्यूनतम आयु 15
वर्ष और अधिकतम 18 वर्ष हो.
पुरस्कार राशि- प्रथम पुरस्कार- रु 75000
द्वितीय पुरस्कार- रु 50000
तृतीय पुरस्कार- रु 25000
सांत्वना पुरस्कार- रु 15000
पुरस्कार द्वितीय श्रेणी:-
इस श्रेणी में स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र
हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी 31 जनवरी 2022 तक न्यूनतम आयु 18
वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष हो.
पुरस्कार: प्रथम श्रेणी पुरस्कार- रु 100000
द्वितीय पुरस्कार रु 75000
तृतीय पुरस्कार- रु 50000
सांत्वना पुरस्कार- रु 25000
पुरस्कार तृतीय श्रेणी:-
इस श्रेणी में स्नतकोत्तर पास कर चुके और
शोधार्थी छात्र हिस्सा ले सकेंगे, जिनकी
31 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष हो.
पुरस्कार राशि- प्रथम पुरस्कार रु 400000
द्वितीय पुरस्कार- रु 250000
तृतीय पुरस्कार- रु 200000
सांत्वना पुरस्कार- रु 150000
पुरस्कार राशि विजेताओं के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी. विजेताओं को अपने बैंक का विवरण, आधार नंबर और पैन कार्ड का विवरण देना अनिवार्य होगा. इनाम राशि से सरकार द्वारा तय कर काट कर भुगतान किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment