बागेश्वर
धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 'हिंदू एकता' पदयात्रा पर हैं। मध्य
प्रदेश में चल रही इस यात्रा में देश के कई जाने माने दिग्गज इस यात्रा में शामिल
हो रहे हैं। बाबा बागेश्वर सरकार का यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। आम
हो या खास हर कोई इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मध्य प्रदेश में चल
रही हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए। एक्टर संजय दत्त बागेश्वर महाराज धीरेंद्र
शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए। संजय ने कहा कि वो इस यात्रा
का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने
वाली है,
और महाराज जी बहुत ही
अच्छा काम कर रहे हैं।
संजय दत्त ने सभी को ये
भरोसा भी दिलाया कि इस यात्रा को वो यहीं तक सीमित नहीं रहने देंगे, इसे वो मुंबई तक लेकर जाएंगे। मैं इनके साथ हमेशा जुड़कर रहूंगा। ये कुछ
अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतनी जनता इनसे जुड़ी है। इसलिए हम सब इनके साथ जुड़े हैं। ये सभी
काम ये अपने दिल से करते हैं, ये मैंने देखा है। ये गरीबों से मिलते हैं, उनका ख्याल रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है जो मैंने बहुत कम देखा है।
देश में जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिंदुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम
पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे हैं। छतरपुर से
निकली 160
किमी यात्रा को जनता के
साथ दिग्गजों का समर्थन मिल रहा है। यात्रा के पांचवे दिन ग्रेट खली ने हिंदू
राष्ट्र का समर्थन देते हुए यात्रा में शामिल हुए। खली ने बागेश्वर बाबा की तारीफ
करते हुए हिंदुओं को समय से पहले जागकर एकजुट होने की बात कही। वहीं, पदयात्रा में शामिल हो रहे लोगों की आंखों में
सनातन हिंदू एकता का जुनून झलक रहा है।
यात्रा में शामिल होने आए खली को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहे एक
साधु ने उनकी चोटी पकड़कर उठाने को कहा। खली ने पूछा- सही में उठा लूं। साधु ने कहा
उठाइए। इस पर खली ने चोटी पकड़कर एक साथ से साधु को उठा लिया। पंडित धीरेंद्र
शास्त्री ने भी ताली बजाते हुए खली से बात की।
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में कई अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं। एक भक्त रथ को अपनी चोटी से खींच रहा है। बागेश्वर धाम का यह भक्ति अपनी चोटी में रथ को बांधकर पूरी पदयात्रा में खींचते हुए चल रहा है। पथरी बाबा नाम का यह भक्त मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला है। आधी यात्रा व इस प्रकार पूरी कर चुका है और ओरछा धाम तक ऐसे ही अपनी चोटी से इस रथ को खींचता रहेगा।
मध्य प्रदेश में चल रही बाबा
बागेश्वर की हिंदू एकता पदयात्रा जहां हर दिन बड़ा रूप लेती जा रही है, वही अपार जनसमर्थन के बीच अब देश को
हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग भी तेज हो गई है। इस यात्रा के मुखिया पंडित
धीरेंद्र शास्त्री इस मांग को खुद उठा रहे हैं तो उनकी इस मांग के समर्थन में भी
लोग आ रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान
में एमपी सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बाबा
बागेश्वर की मांग के पक्ष में खड़े हो गए हैं। दमोह पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल ने
उनकी इस यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया।
बाबा बागेश्वर की यात्रा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बड़ी यात्रा करार देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बड़े संत हैं। उनके अनुयायी भारी संख्या में देश भर में हैं। सनातनी होने के नाते वो यात्रा से खुश हैं। हिंदू राष्ट्र की मांग पर पटेल ने साफ कहा कि यदि हमारे साधु संत ऐसी मांग करते हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए बल्कि हर हिंदू को गर्व होना चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता
यात्रा यूपी के झांसी में पहुंची, जहां एक अप्रिय घटना हुई। यात्रा के दौरान किसी व्यक्ति ने बाबा पर
मोबाइल फेंक दिया,
जो उनके गाल
पर लगा। इस घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, "किसी ने हम पर मोबाइल फेंका है, हमें मिल गया है।" मोबाइल
फेंके जाने की घटना के बावजूद, धीरेंद्र शास्त्री ने अपने समर्थकों को संयम बनाए रखने का संदेश दिया।
वह माइक से अपने भक्तों और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे और यात्रा को शांतिपूर्ण
बनाए रखने पर जोर दिया। यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। इस घटना के बाद
सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की
कोशिश कर रही है कि मोबाइल फेंकने वाला व्यक्ति कौन था और उसके इरादे क्या थे।
इस यात्रा में अपार जनसमूह चलकर सनातन हिन्दू एकता यात्रा को बल
दे रहा है। यात्रा के दौरान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री यात्रा में
चलने वाले लोगों और ग्रामीणों से मिलते जा रहे हैं। नेपाल से आये करीब 1300 नेपाली हिन्दू भी बागेश्वर बाबा
की यात्रा में शामिल हुए। उनका कहना है कि वे भी नेपाल में इस तरह की यात्रा
निकालेंगे और जात-पात मिटाएंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जैन धर्म, तीर्थंकर भगवान ऋषभ देवजी का गौरव गाथा के साथ जैन आचार्य लोकेश
मुनी का बागेश्वर धाम सरकार की ओर से स्वागत किया गया।
वहीं जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हमें नहीं रोक सकती है। यह यात्रा वट वृक्ष की तरह आगे बढ़ेगा और विश्व भर के सनातनी इस यात्रा से जुड़ जाएंगे। यात्रा में देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही पड़ोसी राज्य नेपाल से भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बाबा बागेश्वर का उद्देश्य है कि पिछड़ों और बिछड़ों को गले लगाकर आपसी भेदभाव मिटाना है।
No comments:
Post a Comment