हरियाणा
विधानसभा के शीत सत्र दूसरे दिन भी सुचारू रूप से जारी रहा। सत्र के दूसरे दिन
की कार्यवाही में निधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सदन के
सामने रखा। रघुवीर कादियान ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने
सदन में चर्चा करते हुए कहा कि अभिभाषण में कहीं भी कानून व्यवस्था को लेकर कुछ भी
नहीं लिखा गया है। जबकि, हाल ही में रेवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम लूट लिया गया। लगातार
व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। खुलेआम गैंगस्टर धमकियां दे रहे हैं।
सत्र के दौरान पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने
कहा कि, सरकारी कर्मचारी और अधिकारी राजनीति करते हैं। हमारे हलके के
सबसे बड़े गांव में पानी की बहुत दिक्कत है। सरकार ने पहले से ही उनके हलके में पंप
लगाया है इसके लिए मोहम्मद इलियास ने सरकार का आभार जताया साथ ही पंप ठीक से चलता
नहीं है इस समस्या से सरकार को सदन में अवगत कराया और विभागीय मंत्री से इस पूरे
मामले की जांच कराने की मांग की।
बीजेपी विधायक तेजपाल तंवर ने सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल
को अच्छा बताया। तेजपाल तंवर ने कहा कि सरकार हरियाणा के युवाओं को बिना
पर्ची-खर्ची के नौकरी दे रही है। CET पास युवाओं को 9000
रुपए महीना देने जा रही है। साथ ही सरकार से गांवों में सफाई के लिए
कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करने की मांग भी रखी।
कांग्रेस
के विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में EVM का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना
साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को EVM की पूजा करनी चाहिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने इसका
जोरदार विरोध किया। साथ ही बत्रा ने चुनाव की बदली गई तारीखों पर भी सवाल उठाए।
सदन में काफी देर तक शोर- शराबे का माहौल बना रहा। स्पीकर के बीच बचाव के बाद
मामला शांत हुआ।
करनाल से बीजेपी विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है,
जब कोई पार्टी तीसरी बार लगातार सरकार बनाई है। कांग्रेस चुनाव में कह रही
थी, कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है,
लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे दिया।
BJP विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि मेरे दादरी के अस्पताल में
अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब पड़ी है। सीएमओ की पोस्ट भी खाली पड़ी है,
फिजिशियन सर्जन के पद खाली पड़े हैं। ऑपरेशन की तमाम सुविधाएं हैं,
लेकिन सर्जन नहीं होने के चलते ऑपरेशन नहीं हो रहा है। बरसात के चलते कुछ
खेतों में पानी जमा हुआ है। जिसके चलते बिजाई नहीं हुई। जिले में सिंचाई के लिए
पानी की भी कमी है। कांग्रेस हरियाणा में 24 फसलें MSP
पर खरीदने पर सवाल खड़ी करती है। कांग्रेस शासित राज्यों में यह क्यों शुरू
नहीं कर पा रहे हैं?
BJP
विधायक सतपाल
जांबा ने सोशल मीडिया को लेकर सदन में मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन पर अंकुश
लगाया जाए। ये ब्लैकमेलिंग करते हैं। इन पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। ये हर बात
के लिए पैसे मांगते हैं। कुछ दिन पहले जांबा की एक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। एक कार्यक्रम में जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात
करते हुए कहा था कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है। सदन में दिए गए
उनके बयान को इससे जोड़ के देखा जा रहा है।
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं बोलना नहीं चाहता। इसकी
वजह ये है कि सरकार नई-नई है। पहला सत्र है। गवर्नर का पहला अभिभाषण था। अभिभाषण
में अभी माहौल बनाने की कोशिश की गई। चर्चा करनी हो तो 10 साल के अपने कार्यकाल की चर्चा करो। मैं गड़े मुर्दे नहीं
उखाड़ना चाहता, लेकिन सदन में चर्चा भविष्य के कामों की होनी चाहिए।
CM नायब सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा के 2
करोड़ 80 लाख लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें तीसरी बार
सरकार बनाने का मौका दिया। जो विश्वास जनता ने हमारे ऊपर जताया है,
वह विश्वास हमारे दस साल के कामों पर जताया है। यह जीत हमारी सरकार की नहीं
है, यह जीत हमारी अंत्योदय सोच की है। हरियाणा एक हरियाणवी एक की है।
हरियाणा के इतिहास में पहली बार पूर्ण बहुमत से तीसरी बार सरकार बनी है। हरियाणा विधानसभा का ये तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र
शुक्रवार तक चलेगा।
No comments:
Post a Comment