06 October 2021

बॉलीवुड: नशे का कारोबार और आतंकवाद

बॉलीवुड में ड्रग्स का नशा और कारोबार लगातार बढ़ते जारहा है. कई ऐसे मौके आए जब ये मांग उठी कि फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का ब्लड टेस्ट अनिवार्य हो जाए ताकि ड्रग्स और नशे के कारोबार का पर्दाफाश हो सके. बॉलीवुड के चमचमाते और महंगे कालीन के नीचे दबी नशे की सड़ांध अब आतंकवाद तक पहुंच चुकी है. अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट बॉलीवुड पर पूरी तरीके से कब्ज़ा कर चुका है. मुंबई में हर वर्ष तीन-चार बार रस्मी आदायगी के नाम पर छापेमारी होती है, जिसमे कुछ ड्रग पैडलर ड्रग्स के साथ पकड़े जाते हैं लेकिन नशीली दवाओं के छत्ते तक नारकोटिक्स के हाथ नहीं पहुंचते. 


बॉलीवुड में पैसा और सोहरत के आसरे अपने आप को बड़ा बादशाह बताने वाले शाहरुख़ के बेटे को जब NCB ने ड्रग्स सेवन के आरोप में पकड़ा तो बॉलीवुड का सड़ांध एक बार फिर उजागर होगया. खुले तौर पर जिन फ़िल्मी हस्तियों के ड्रग एडिक्ट होने की जानकारी है, उनमें बड़े नाम शामिल हैं. संजय दत्त, रणबीर कपूर, फरदीन खान और विजय राज लंबे समय तक एडिक्ट रहे हैं. लेकिन इस ड्रग्स गिरोह में शाहरुख़ खान के बेटा आर्यन खान का भी नाम जुड़ गया है.

मुंबई-गोआ-दिल्ली ड्रग्स के बाज़ार के बड़े केंद्र हैं. मुंबई में बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट अपना ड्रग्स का कारोबार चलाता है, जिसका सीधा संबंध आतंकी संगठन और उसके आकाओं के साथ होता है.


ड्रग्स का जहर अब टीवी इंडस्ट्री में भी घुस गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ दिन पहले बेंगलुरु से एक पूर्व टीवी अभिनेत्री अनिखा को गिरफ्तार किया तो ड्रग्स का टीवी इंडस्ट्री कनेक्शन भी खुलकर सामने आ गया. बिग बॉस की एक प्रतियोगी मुमैथ खान ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हो चुकी है. अपूर्व अग्निहोत्री अपनी पत्नी के साथ एक रेव पार्टी से गिरफ्तार हो चुके हैं.


बॉलीवुड पर अभी एक गाना बहुत प्रासंगिक हो गया है. इतना नशा क्यों छा रहा है, तूने हवा में क्या भांग मिलाया. बॉलीवुड की हवाओं में ड्रग्स की खुमारी घुली हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार के अपने एक जनसभा में कहा था कि ड्रग्स के नशे से आतंकवादियों के हाथ मजबूत हो रहे हैं. जिस पैसे से नशीले पदार्थ खरीदे जाते हैं उस पैसे से आतंकवादी बम, बंदूक और गोली खरीदते हैं. उन्हीं हथियारों से वे हमारे सैनिकों को मारते हैं. तो ऐसे में अब एकबार फिर से शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स सेवन के बाद से सवाल उठने लगा है की क्या आर्यन का नशा आतंकियों को ऑक्सिजन प्रदान कर रहा है ?

No comments:

Post a Comment