05 October 2021

IAS धर्मांतरण कांड का बॉलीवुड कनेक्शन

आईएएस धर्मांतरण कांड की कड़ी जैसे-जैसे जुड़ रही है वैसे-वैसे जिहाद की परत दर परत पूरी कहानी खुलकर सामने आरही है. सीनियर आईएएस पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. कैंप ऑफिस में आईएएस के धर्मांतरण पर बातचीत करने के दौरान अभिनेता अमिर खान और शाहरूख खान से संपर्क होने का जिक्र एक मुस्लिम युवक वीडियो में कर रहा है. मुस्लिम युवक बता रहा है कि सीनियर आईएएस की बातचीत के वीडियो से आमिर खान इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने बहनोई को आईएएस इफ्तखारुद्दीन से मिलने के लिए भेजा. 


इस वीडियो को भी जांच के लिए एसआईटी टीम ने फोरेंसिक लैब में भेज दी है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कानपुर कमिश्नर कैंप ऑफिस में चल रही बातचीत में सीनियर आईएएस यूपीएसआरटीसी के एमडी मुहम्मद इफ्तिखारुद्दीन भी बैठा हुआ है. इस दौरान एक मुस्लिम युवक खड़ा होकर अपनी बात रखता है.

मुस्लिम युवक आगे बता रहा है कि आमिर खान के बहनोई को कुछ धार्मिक पुस्तकें भी दी गईं. उन पुस्तकों के पढ़ने के बाद आमिर खान बहुत प्रभावित हुए. वहीं बातचीत करता हुआ युवक यह भी कह रहा कि आईएएस की संबोधन से शाहरुख खान इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने कुरआन पढ़ना शुरू कर दिया. ऐसे में अब इस धर्मांतरण कांड को बॉलीवुड से भी जोड़ कर देखा जारहा है.

मामले की जांच कर रही एसआईटी कानपुर कमिश्नर के कैंप ऑफिस में जांच-पड़ताल कर रही है. जांच में बातचीत वाला स्थल कमिश्नर आवास के भीतर का ही निकल कर सामने आया है. आईएएस के साथ शामिल होने वाले युवक, अधेड़ और बुजुर्ग एक-एक की तलाश की जा रही है. इससे कि यह साफ हो सके कि वह कौन लोग हैं...? क्या करते हैं, कहां रहते हैं...? एक रिपोर्ट के अनुसार धर्मांतरण के लिए कानपुर ही नहीं बल्कि कई राज्यों के मुस्लिम इसमें शामिल होने के लिए आते थे.

जब आईएएस का बंगला खाली हुआ तो उस वक्त उसके आवास की सफाई के दौरान, धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने वाला साहित्य भारी मात्रा में बरामद हुआ था. मगर IAS से जुड़ा हुआ मामला होने के चलते तब इस घटना को दबा दिया गया था.. और अब शाहरुख, आमिर का कनेक्शन भी सामने आ गया है. ऐसे में अब ये सवाल खड़ा होने लगा है कि IAS इफ्तिखारुद्दीन और शाहरुख, आमिर के संबंधों की जांच भी क्यों न हो, ताकि IAS: धर्मांतरण कांड का बॉलीवुड कनेक्शन का पटाक्षेप हो सके.

वीडियो का अनुवाद: मौलवी:- आमिर और शाहरुख़ के बारे में बताते हुए:   

इफ्तिखारुद्दीन के बारे में आप सभी अपनी फरमा रहे थे, मैं एक छोटा सा आदमी हूँ आप सब के सामने. जो करते हैं अल्लाह करते हैं, अल्लाह जब किसी बंदे से मोहब्बत करवाते हैं. वो काम ले लेते हैं जो इंसान सोच नहीं सकता. अल्लाह ने एक किताब भिजवाया. जिसे आमिर खान तक भी पहुंचवाया.

जो साहब यहां (इफ्तिखारुद्दीन) बोलते थे उसकी रिकार्डिंग करके वहां उनको (आमिर) को भेजते थे. उसका ये नतीजा हुआ कि आमिर ने पिछले दिनों अपने बहनोई आईएम खान को कानपुर भेजा. आमिर ने अपने बहनोई से कहा, जाओ उनसे मिलकर आओ, आमिर खान के बहनोई फैमिली के साथ यहां आए.

आमिर खान ने सलाम भिजवाया, किताब को शाहरूख खान को भी दिया. शाहरुख खान किताब को कुरान समझकर पढ़ने लगे हैं. अल्लाह का ऐसा ये पैगाम है, अल्लाह ताला तक आज वो अपनी बात पहुंचा रहे हैं.

हम लोग तसव्वुर नहीं कर सकते थे वो इतना बड़ा आदमी (आमिर खान) है. यहां से बहुत सारी किताबें ले जाकर उन्होंने आमिर खान को दिया. आमिर खान ने कहा, मैं चाहता हूं कि मेरे भांजे तक भी किताब पहुंचे.

ये अल्लाह का हीं करामातें हैं जिससे ये सब होरहा है. आज अल्लाह ने हम सब को यहां भेजा है. इसका हम सब को फायदा उठाना चहिए...और आप कुरान को देखेंगे 6 हजार 6 सौ 66 आयतों में 13 सौ आयत अल्लाह के ऐतराम और मोहब्बत से जुड़ा हुआ है.

मगर अफ़सोस हम लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं. अल्लाह के लिए काम करना चाहिए. कुरान लोगों की नशे और भलाई के लिए निकाली गई है.

अल्लाह की नेकी क्या है इसके लिए हीं हम सब लोग यहां इक्कठा हुए हैं. इस काम को करना अल्लाह के तरफ सबसे बड़ी नेकी है. अल्लाह ताला हम सब पर नज़र बनाए रखे.

No comments:

Post a Comment