हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की सातवें दिन की
कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई। जिसमें ड्रेन पक्की करने को लेकर जुलाना MLA विनेश फोगाट और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी
आमने-सामने आ गईं। इसके बाद शून्यकाल में कांग्रेस सरकार के इंस्पेक्टर भर्ती के मामले
को लेकर जारदार हंगामा हुआ। 2008 के इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक
सुनील सांगवान ने कहा कि हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया है। जिसमें पता चला कि 20 इंस्पेक्टर भर्ती किए गए थे। जो बच्चा टॉप था, उसे नौकरी नहीं मिली। फेल बच्चों को पास कर
दिया गया। सुनील सांगवान के इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
विपक्ष के हंगामे पर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि इन्हें मिर्ची लग गई। इसके बाद
CM खड़े हुए और कहा कि भर्ती में फ्ल्यूड का इस्तेमाल कर फेल बच्चों को
टॉप कर दिया गया। कोर्ट ने सरकार की प्रक्रिया पर भी चिंता जताई है। उस समय की
सरकार में युवाओं को न्याय नहीं मिलता था। इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।
कांग्रेस विधायकों ने पहले वेल में नारेबाजी की और फिर वॉकआउट कर दिया।
भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में नकली
दवाओं का मुद्दा उठाया। गौतम ने कहा कि इससे हमारी नसल कमजोर हो रही है। इसके लिए सजा सख्त
होनी चाहिए। कुछ दिन पहले गोहाना की जलेबी को लेकर विधायक गौतम और मंत्री अरविंद
शर्मा आपस में भिड़ गए थे। गौतम ने कहा था कि गोहाना की जलेबी अब शुद्ध नहीं रही, यह घी की जगह डालडा में बनाई जा रही है। इसके
बाद 17 मार्च को विधानसभा में गोहाना की जलेबी लाई गई लेकिन विधायक गौतम ने
खाने से इनकार कर दिया था।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने सिंथेटिक नशे का
मामला उठाया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि इसके लिए सरकार ने
एक संकल्प नाम का प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव बजट में रखा है। उससे पहले सरकार लगातार नशे के कारोबार को तोड़ने पर काम कर रही है। इसके तहत सरकार नशे की सप्लाई रोक रही है, अब तक 17 हजार ऐसे मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं। इसमें 25 हजार लोगों को जेल में डाला गया है। 1800 तस्करों के खिलाफ केस दर्ज हुए, बड़े स्मगलरों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह दस साल की सजा जेल में काट रहे हैं। 117 तस्करों की 53 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। 100 तस्करों के अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त भी किया गया है।
करनाल
से बीजेपी विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल की 26 अनियमित कालोनियों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इन्हें नियमित कराने की कार्रवाई करनी
चाहिए।
स्ट्रीट
लाइटों को भी लगाने की मांग सदन में रखी। करनाल की सबसे ज्वलंत समस्या के बारे में
बताते हुए उन्होंने कहा कि ड्राइविंग स्कूल को तुरंत समाप्त किया जाए। यहां पर रोज
झगड़े हो रहे हैं। परिवार पहचान पत्र में लोगों की आय 1.80 लाख रुपए की गई है, जिसको दो लाख से अधिक किया जाए।
इससे अधिक से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।
रतिया
से कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह ने अपने हल्के की समस्या उठाई। उन्होंने सबसे पहले
रतिया चौक से संजय गांधी चौक तक रोड की खस्ताहालत है। ये फतेहाबाद, रतिया, बाया चंडीगढ़ जाती है, ये स्टेट हाईवे भी है, इसलिए इसको जल्दी से जल्दी से बनाना
चाहिए।
2023 के फ्लड के कारण मेरे हल्के में
नहरी खाले लगभग खत्म हो चुके हैं। सरकार की ये कंडीशन है कि ये नहरी खाले 20 साल तक बनाए जाएंगे। सरकार को इस
नियम को छोड़कर इन्हें बनाया जाए, जिससे किसानों को सिंचाई का पानी मिल सके।
विधायक बलराम दांगी ने सदन में बोलते हुए कहा कि,
मेरे हल्के के कुछ डिमांड हैं, सात अक्टूबर 2012 में महम में
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साई सेंटर महम की आधार शिला रखी थी,
इसको 2014 तक तैयार होना था। अब वह खाली पड़ी है,
यहां नशे का अड्डा बन गया है। मेरी सरकार से मांग है कि सरकार को इस पर
ध्यान देना चाहिए। हमारे महम के अस्पताल का भी बहुत बुरा हाल है,
यहां से सिर्फ केस रेफर किए जाते हैं, मैं सरकार से मांग
करता हूं कि अब अस्पताल की नई बिल्डिंग बनाई जाए और सारी सुविधाएं शुरू की जाएं।
कांग्रेस
विधायक भारत भूषण बत्रा ने अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- तस्वीर
देखकर जज बोले कि माफिया पूरा पहाड़ खा गया। डाडम में मैं गया था मुख्यमंत्री जी के
साथ, हुड्डा साहब के साथ। वहां नीचे
देखकर डर लगता है। मैं देख नहीं सका। इस पर मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि वहां
माइनिंग बंद है। आज भी बंद है, जब ये गए थे तब भी बंद थी। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि ये
खट्टर साहब के कार्यकाल के दौरान की बात है, जब वहां आदमी मर गए थे। इसका खंडन करते हुए
पंवार ने कहा कि ऐसा नहीं है। इस पर हुड्डा ने कहा कि मैं पिछले टर्म की बात कर
रहा हूं,
जब ये विधायक
नहीं थे। इस पर पंवार ने कहा कि आप तो सीनियर हैं।
No comments:
Post a Comment