हरियाणा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। इसमें
गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के 7 मार्च को दिए अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। यह चर्चा 13 मार्च तक चलेगी। अभिभाषण के दौरान प्रश्नकाल
हुआ। इसमें विधायकों ने सरकार से प्रश्न पूछे। शून्यकाल पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण
ने कहा कि विधायकों की पहले भी कई बार मांग रही है कि विधायकों को मिलने वाले तीन
मिनट के समय को बढ़ाया जाए, इसको देखते हुए अब इसे पांच मिनट किया जा रहा है। अब सदस्यों को भी कम
समय में जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए। सीएम नायब सिंह सैनी ने भी स्पीकर के
फैसले का स्वागत किया। इससे पहले प्रश्नकाल में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब
अहमद और मंत्री विपुल गोयल में मेवात विकास बोर्ड को लेकर बहस हो गई। अहमद ने कहा
कि जिस उद्देश्य के लिए इसका गठन किया गया,
अभी तक उस पर कोई काम नहीं हो रहा है। जो बजट
आवंटित किया गया, वह पहले से कम है। 2024-25 में बोर्ड के द्वारा विकास कार्यों पर मात्र 6 करोड़ 11
लाख रुपए खर्च किए गए।
मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस विधायक के आंकड़ों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च कर चुकी है। इसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। इससे पहले रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने जमीन पर कब्जे को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में बेखौफ होकर माफिया सरकारी जमीनों को कब्जा रहे हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर भी सवाल उठाया। इस पर सीएम सैनी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये वक्फ बोर्ड की ही जमीन है। इस पर किसान खेती कर रहे हैं।
डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने शून्यकाल में किसानों
का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा किसानों का प्रदेश है,
लेकिन आज यदि कोई सबसे ज्यादा भयभीत है तो वह किसान है। अभी विषय आया है कि
हरियाणा के अंदर मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम लागू की गई है। इसके तहत धान की फसल
लगाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि सरकार देगी, लेकिन क्या सरकार
ने इस पर मंथन किया कि किसान ये खेती क्यों कर रहा है। सरकार मुझे ये बताए कि इस
योजना के अलावा कोई ऐसी योजना शुरू की है कि जिसके जरिए किसानों को पानी मिले। आने
वाला समय किसानों के लिए चिंता का विषय बनेगा।
कैथल
से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हमारे प्रांत में 400 के आसपास हीमोफीलिया के पेशेंट हैं।
इनको सरकार तीन हजार रुपए पेंशन दे रही है, लेकिन इनकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस बीमारी
के लिए जो जरूरी इंजेक्शन है वह पूरे प्रदेश में उपलब्ध ही नहीं है। पंजाब-हरियाणा
हाईकोर्ट में इसको लेकर एक केस भी गया था, इसके बाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था अस्पताल
में इंजेक्शन रखा जाए,
लेकिन
इंजेक्शन गरीब आदमी को अभी तक मिल नहीं रहा है।
सोनीपत के सेक्टर 7 में बस अड्डा
निर्माण के सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो जमीन देखी
गई थी, उस जमीन के बीच से एक सड़क निकलती है। बस अड्डे के लिए जो भूमि
चिह्नित है वह सड़क के दोनों ओर है। इसके अलावा इस भूमि के ऊपर एक हाईटेंशन लाइन भी
जा रही है, जिसको हटाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अब विभाग इसके लिए
दूसरी भूमि देख रहा है, उपयुक्त भूमि मिलते ही बस अड्डा सरकार बनाएगी।
रानियां
से विधायक अर्जुन चौटाला ने चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का मुद्दा
उठाया। उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां के वाइस चांसलर को एमएस स्वामीनाथन अवॉर्ड
मिला है,
लेकिन ये
अवॉर्ड पूरी तरह से फर्जी है। यह पांच हजार रुपए में मिल जाता है। उन्होंने कहा कि
यह अवॉर्ड अभी तक सिर्फ 13
लोगों को
मिला है। मैं सरकार से ये कहना चाहता हूं कि इस तरफ के फर्जी अवॉर्ड लेकर बच्चों
को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। ये गलत है, इसके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी
चाहिए।
उन्होंने MBBS पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया।
अर्जुन ने मांग की कि जो भी नियुक्तियां यूनिवर्सिटियों में की जाती हैं उनको लेकर
सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment