11 March 2025

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र: गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण, गवर्नर ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

 

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि सरकार का मकसद गरीबों का उत्थान करना है। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों को मिले सम्मान और मदद के बारे में भी बताया। गवर्नर ने सरकार के आगे के कार्यों के बारे में बताते हुए विधायकों से सदन के समय का सदुपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी सदस्य जनहित को प्राथमिकता दें। यह दायित्व हर सदस्य का है। उनके अभिभाषण के बाद सदन में शोक प्रस्ताव पढ़े गए। इसमें हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई।

 

8-9 मार्च को छुट्‌टी के बाद 10 मार्च, सोमवार को फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा होगी। CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार 17 मार्च को प्रदेश का करीब 1.98 लाख करोड़ का बजट पेश करेंगे। इससे पहले 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। वहीं कांग्रेस बिना विधायक दल नेता के ही सत्र में शामिल हुई। प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।

 

                               गवर्नर ने गिनाईं सरकार की

                                       कई बड़ी उपलब्धियां


पंचायतों में रिजर्वेशन दिया, निकायों में भी पिछड़ा वर्ग-बी को आरक्षण दिया है

मानसून में देरी पर किसानों को करीब 1300 करोड़ का मुआवजा दिया गया

 24 फसलों पर MSP देने वाला हरियाणा देश का इकलौता राज्य है

13 लाख से अधिक परिवारों को हर महीने 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए

ग्रुप C-D की भर्तियों के लिए सरकार ने इंटरव्यू खत्म किया

22 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी

सरपंचों को बिना टेंडर 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य के अधिकार दिए

2015 से लेकर अब तक 2,145 अवैध कॉलोनियों को सरकार ने रेगुलर किया

कर्मचारियों की ग्रेच्युटी बढ़ा कर 25 लाख कर दी गई है

शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपया दे रहे हैं

धान खरीद पर आढ़तियों का कमीशन प्रति क्विंटल बढ़ा कर 55 रुपए किया

निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन दे रहे

हर परमिशन 15 से 30 दिनों में मिल रही

 

अभिभाषण में प्रयागराज महाकुंभ का भी राज्यपाल ने जिक्र किया। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रायोजना का भी जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कम आय वाले परिवारों के बुजुर्गों के लिए यह योजना शुरू की गई। इसके तहत प्रदेश के बुजुर्गों को प्रयागराज में हुए महाकुंभ में संगम स्नान करवाया गया। अयोध्या में रामलाल के दर्शन, वैष्णों देवी सहित कई अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने के लिए यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हुई है।

 

                          हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं

रावी-ब्यास नदियों के पानी से हरियाणा का वैध हिस्सा लेंगे। SYL नहर को पूरा कराएंगे।

हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम पर प्रदेश के पहले हवाई अड्डे से जल्द उड़ानें शुरू होंगी

अंबाला में सरकार 20 एकड़ भूमि पर घरेलू एयरपोर्ट बना रही है, जो जल्द पूरा होगा

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ-साथ 1 हजार एकड़ में औद्योगिक-बिजनेस हब बना रहे हैं

31 मार्च 2025 तक 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बनेंगे

खरखौदा में 3,300 एकड़ और सोहना में 1,400 एकड़ में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित कर रहे हैं

 

प्रदेश के गरीब लोगों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सफर के लिए हैप्पी योजनालागू की गई है। इस योजना के तहत दिसंबर-2023 से अभी तक 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने 42 लाख 14 हजार किमी मुफ्त यात्रा की है। योजना में शामिल लाभार्थियों को सालाना एक हजार किमी तक मुफ्त सफर का मौका मिलेगा। सरकार इस बजट सत्र के दौरान 2 बड़े फैसले लेने की तैयारी में है। डंकी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैवल एजेंट संशोधित बिल पेश किया जाएगा साथ ही लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 10 हजार करोड़ का बजट भी सदन ने स्वीकृत कराया जाएगा। सरकार की ओर से सत्र के को सुचारू रूप से लाभकारी बनाने के लिए सत्र का नया सेड्यूल जारी किया गया है।

 

                       हरियाणा बजट सत्र का नया शेड्यूल

7 मार्च - गवर्नर का अभिभाषण

8-9 मार्च - शनिवार-रविवार की छुट्टी

10-12 मार्च - गवर्नर अभिभाषण पर चर्चा

13 मार्च- बजट पर चर्चा का जवाब देंगे

14-16 मार्च- अवकाश रहेगा

17 मार्च- सीएम नायब सैनी बजट पेश करेंगे

18-20 मार्च- बजट पर बहस

21-25 मार्च- कोई मीटिंग नहीं होगी

26-28 मार्च- विधायी कामकाज, चर्चा और बजट पास होगा

 

 

No comments:

Post a Comment