21 March 2025

हरियाणा बजट सत्र का नौवां दिन, सदन में सुर बदलते हैं…चाय पर करते हैं तारीफ ! हुड्डा के मुहावरे पर सदन में हंगामा भुक्कल के सवाल, 3 मंत्रियों ने दिए जवाब

 

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक बजट की तारीफ करते दिखे तो वहीं कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर किसानों और आम लोगों का ध्यान ना रखने का आरोप लगाया। सत्र के दौरान स्पीकर हरविंद्र ने पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा को भाषण खत्म होने के बाद टोक दिया। स्पीकर ने कहा कि पूरा भाषण पढ़कर नहीं सुनाना चाहिए। इससे पहले प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सड़कों पर सवाल उठाया। भुक्कल ने कहा कि झज्जर से बहादुरगढ़ तक की रोड बहुत खराब है। इस पर जवाब देने के लिए पहले PWD मंत्री रणबीर गंगवा, फिर जेल मंत्री अरविंद शर्मा और अंत में उद्योग मंत्री राव नरबीर खड़े हुए। मंत्री गंगवा ने कहा कि आपको पता नहीं कि वहां काम शुरू हो चुका है। आप कहो तो फोटो भी दिखा दूंगा।

 

इसके बाद CM नायब सिंह सैनी ने बताया कि 25 विधायकों की 1-1 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस पर कांग्रेस गीता भुक्कल ने कई सवाल उठाते हुए कहा कि ये पैसा एजेंसी के पास आता है, विधायकों का इससे कोई लेना देना नहीं है। सदन में विधायक सत्यप्रकाश ने आदमपुर में सीवर लाइन बिछाने के काम पर सवाल किया है। मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि काम 70% पूरा हो गया है। इस पर विधायक सत्यप्रकाश ने कहा कि ये तथ्य गलत हैं। अभी सिर्फ 30 से 40% ही हुआ है।

 

इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने इंडस्ट्रियल सेक्टर बढ़ाने पर कोई काम नहीं किया है। इसका एक उदाहरण देते हुए चौटाला ने कहा "चीन ने अपने सर्विस सेक्टर का बजट घटाकर इंडस्ट्रियल सेक्टर बढ़ाने का काम किया है। ये बड़ी गंभीर चीज है। फिर मैंने बजट में आगे पढ़ा, लेकिन इसमें प्राइवेट सेक्टर को लाने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया। पब्लिक सेक्टर के अंदर प्राइवेट लोग आना ही नहीं चाह रहे हैं। आज हमारे देश का सबसे बड़ा धन हमारा युवा है, लेकिन युवा देश छोड़कर विदेश जा रहा है। वहां उन्हें पढ़ने और प्रयोग के मौके मिलते हैं। बजट में ऐसे कई सेक्टर हैं, जिन पर सरकार ने कोई भी ध्यान नहीं दिया है।

 

संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा ने सदन में दो नई समितियां बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। पर्यावरण प्रदूषण पर विशेष समिति होगी, इसमें नौ से अधिक सदस्य नहीं होंगे। समिति के सदस्यों की कार्य अवधि एक साल होगी। ये समिति प्रदेश के पर्यावरण के प्रभावों पर अध्ययन करेगी। इसके साथ ही अपनी अध्ययन रिपोर्ट विधानसभा को पेश करेगी। इसके अलावा युवा कल्याण एवं युवा मामलों के लिए विशेष समिति में भी अध्यक्ष सहित नौ से अधिक सदस्य नहीं होंगे। इस समिति में सदस्यों की कार्यावधि एक वर्ष से अधिक नहीं होगी। सदन में युवाओं को लेकर चर्चा में किसी भी बिंदु की समिति जांच करेगी।

 

लाडो लक्ष्मी योजना पर बोलते हुए पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा कि बजट में इन्होंने 5000 करोड़ रुपए रखे हैं। प्रदेश में 82 लाख के करीब महिलाएं हैं जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच हैं, लेकिन इनके बजट के हिसाब से सिर्फ 25% महिलाओं को ही इस योजना का लाभ सरकार देगी, बाकी 75% महिलाओं को सरकार ने योजना से बाहर कर दिया है।

 

कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार अपने बजट को भविष्य का सक्षम बजट बता रही है, लेकिन सच्चाई ये है कि ये भविष्य का अक्षम बजट है। बजट में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसकी तारीफ की जाए। युवाओं के लिए बजट में कुछ भी नहीं दिया गया है। कायदे में ये सरकार युवा विरोधी बजट लेकर आई है। इस बजट में कर्ज ले ले कर सरकार काम कर रही है। इनकी गलत नीतियों के कारण हरियाणा की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हो गया है।

 

CM नायब सैनी ने सदन में घोषणा की कि मई महीने में हरियाणा में ग्रुप C-D भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) कराया जाएगा। CM ने कांग्रेस पर तंज भी कसा कि हुड्डा ने चुनाव में 2 लाख नौकरियां देने की बात कही। इनके एक उम्मीदवार कहते थे कि हमारे कोटे में 2000 हजार नौकरियां हैं। ये 50 वोट के बदले एक नौकरी बांट रहे थे। यह सुनकर कांग्रेस सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया।

No comments:

Post a Comment