टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी
जगह बना ली है। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84
रन की बेहद अहम पारी खेली। इससे तय हो गया कि
टूर्नामेंट का फाइनल भी दुबई में ही होगा। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में
कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत
दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले
बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को
ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2
विकेट लिए।
मैच विनर स्ट्राइक
रेट
विराट कोहली
रन
84
गेंद
98
स्ट्राइक
रेट 85.71
मैच विनर स्ट्राइक
रेट
श्रेयस अय्यर
रन
45
गेंद
62
स्ट्राइक
रेट 72.58
मैच विनर स्ट्राइक
रेट
मोहम्मद शमी
3
विकेट
48
रन
10
ओवर
4.80
इकोनॉमी
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर),
हार्दिक पंड्या,
अक्षर पटेल,
रवींद्र जडेजा,
कुलदीप यादव,
वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी
दोनों टीमों
की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान)
ट्रैविस हेड,
कूपर कोनोली,
मार्नस लाबुशेन,
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी,
ग्लेन मैक्सवेल,
नाथन एलिस,
बेन ड्वारशस,
एडम जम्पा और तनवीर संघा
विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने 98
बॉल पर 84 रनों की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके शामिल रहे।
कोहली 30 रन के स्कोर पर बैटिंग करने आए। उन्होंने 3
बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91,
अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं
पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। कोहली 225 रन के स्कोर पर
आउट हुए।
जीत के हीरो
केएल राहुल
नाबाद 42
रन की पारी खेली
हार्दिक पंड्या के साथ 31 बॉल पर 34
रन की साझेदारी की
टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया
रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई
जीत के हीरो
श्रेयस अय्यर
62 बॉल पर 45 रन की अहम पारी खेली
विराट कोहली के साथ 91 रनों की साझेदारी की
रन चेज में भारतीय पारी को बिखरने से बचाया
इस साझेदारी ने रन चेज आसान बनाया
जीत के हीरो
हार्दिक
पंड्या
विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक आए
तेजी से 24
बॉल पर 28
रन बनाकर टीम को जीत दिलाई
जीत के हीरो
मोहम्मद शमी
ओपनर कूपर कोनोली को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को
शुरुआती झटका दिया
फिफ्टी बना चुके स्टीव स्मिथ (73 रन) को बोल्ड किया
आखिर में नाथन एलिस को पवेलियन भेजा
मंगलवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम रहा। रोहित
ICC के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले
कप्तान बने। कोहली के वनडे में 161 कैच पूरे हो गए। रोहित ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर भी बने। विराट के वनडे
में चेज करते हुए 8 हजार रन पूरे हुए। विराट कोहली ने वनडे में कैच लेने के मामले में
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। विराट के अब 161 कैच हो गए। रिकॉर्ड्स में पहले नंबर पर श्रीलंका के
महेला जयवर्धने हैं, जिनके 218 कैच हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा कैच
प्लेयर देश कैच
महेला जयवर्धने श्रीलंका 218
विराट कोहली भारत 161
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 160
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनके अब 42 पारियों में 65 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिनके 51 इनिंग में 64 सिक्स थे।
ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स
प्लेयर देश इनिंग सिक्स
रोहित शर्मा भारत 42 65
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 51 64
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 30 49
विराट कोहली ने वनडे में दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए अपने 8 हजार रन पूरे किए। उनके अब 166 मैच में 8063 रन हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, उनके 236 मैचों में 8720 रन हैं।
वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन
प्लेयर मैच रन
सचिन तेंदुलकर 236 8720
विराट कोहली 166 8063
रोहित शर्मा 155 6115
विराट कोहली ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 53
मैच में 24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। विराट ने सचिन के 23 फिफ्टी+ स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
प्लेयर देश इनिंग कितनी बार
विराट कोहली भारत 53 24
सचिन तेंदुलकर भारत 58 23
रोहित शर्मा भारत 42 18
कुमार संगाकारा श्रीलंका 56 17
विराट कोहली ने दुबई की धीमी पिच पर 84 रन बनाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जिताया। कोहली को छठे ओवर
में बैटिंग करने उतरना पड़ा। यहां से उन्होंने श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ 3 बड़ी पार्टनरशिप की और रनचेज आसान बना दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से मिली
हार के बाद टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने
वनडे से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज इसकी घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को मंगलवार को भारत के हाथों चार विकेट से हार का
सामना करना पड़ा था। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे थे।
वह टेस्ट खेलते रहेंगे। हालांकि, टी-20 इंटरनेशनल में वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। 35 साल के स्मिथ ने भारत से हार के तुरंत बाद अपने
साथियों को बता दिया था कि उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
मैच खिलाफ रिजल्ट तारीख
पहला इंग्लैंड 6 विकेट से जीत 22 फरवरी
दूसरा सा. अफ्रीका मैच रद्द 25 फरवरी
तीसरा अफगानिस्तान मैच रद्द 28 फरवरी
सेमीफाइनल भारत 4 विकेट से हार 4 मार्च
आसानी से संतुष्ट नहीं होने वाले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम ने अभी तक ‘परफेक्ट खेल’ नहीं दिखाया है। उन्हें उम्मीद है कि रविवार 9 मार्च
को फाइनल में यह देखने को मिलेगा। गंभीर ने मैच के बाद प्रेस
कांफ्रेंस में कहा,
‘अंतरराष्ट्रीय खेल में आप
लगातार बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप यह नहीं कहते कि पूरी तरह से परफेक्ट
खेल दिखाया। अभी तक हमने परफेक्ट प्रदर्शन नहीं किया है। मैं कभी भी प्रदर्शन से
संतुष्ट नहीं होऊंगा।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम नौ मार्च को चैंपियंस
ट्रॉफी फाइनल में ऐसा कर पाएगी। ‘अभी हमें एक मैच और खेलना है। उम्मीद है कि वह परफेक्ट
खेल होगा। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और क्रिकेट के मैदान पर बेरहम
लेकिन मैदान से बाहर विनम्र रहना चाहते हैं।
सबकी निगाहें अब 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले पर
टिकी हुई हैं, जहां करोड़ों
प्रशंसकों को उम्मीद है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल की तरह ही दमदार प्रदर्शन करेगी।
सेमीफाइनल में टीम ने शानदार खेल दिखाया था,
जिससे
प्रशंसकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। अब फाइनल में टीम से उसी ऊर्जा, कौशल और रणनीति की अपेक्षा की जा रही है, जिससे वह खिताबी जीत दर्ज कर सके। पूरे
देश की धड़कनें इस मुकाबले के लिए तेज हो गई हैं, और
सभी को उस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार है जब भारतीय टीम जीत की ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
No comments:
Post a Comment