हरियाणा में बजट सत्र की तीसरे दिन की
कार्यवाही में सदन में पहले प्रश्नकाल और फिर शून्यकाल हुआ। गवर्नर के अभिभाषण पर
चर्चा और प्रश्नकाल के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सदन
में उठाया। जुलाना से कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने कहा कि उनके क्षेत्र में लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा
का बंदोबस्त नहीं है। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 2 किमी दूर पर ही लड़कियों का कॉलेज है। वहां
सीटें खाली पड़ी हुई हैं।
इसके बाद CM
नायब सैनी ने कहा- एक किलोमीटर दूर एक इंटर
कॉलेज है वहां भी सीटें खाली पड़ी हैं। पहले इन्हें भरने में सभी सदस्य मदद करिए, उसके बाद जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया
जाएगा।
पानीपत से BJP
के विधायक प्रमोद विज ने शहर के 2 अस्पतालों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें
मरीज रेफर करने में मिलीभगत हो रही है। इसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए। इसपर CM ने भरोसा दिया कि इसकी जांच कराएंगे।
इसके बाद अंबाला से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी
ने सरकार से पूछा कि महिलाओं को 2100 रुपए कब मिलेंगे। विधायक पूजा चौधरी को जवाब देते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि
मामला विचाराधीन हैं। इस पर पूजा चौधरी ने कहा कि सरकार अपने वादे को मामला बता
रही है। मुझे पक्की तारीख बताइए कि किस दिन से मिलने लगेंगे। इस पर कृष्ण बेदी ने
कहा कि पहले वे बताएं कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां खटाखट मिले क्या?। इसको लेकर सदन में थोड़ी देर हंगामा हुआ।
इनेलो MLA अर्जुन चौटाला ने ग्राउंड वाटर टेस्टिंग की रिपोर्ट पर सवाल
उठाते हुए कहा कि मंत्री जी ने जिस वेबसाइट का एड्रेस दिया है वह अभी अंडर
मेंटीनेंस में है। वह सूचना अभी भी नहीं मिली है। जो टेस्टिंग हुई है,
उसके अनुसार बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। जल शक्ति बोर्ड ने जो ग्राउंड
वाटर की टेस्टिंग की है उसमें 23% पानी के सैंपल हैं
उनमें 1.5 MP क्लोराइड की मात्रा मिली है। इसके अलावा 14
से 15% ऐसे पानी के सैंपल हैं, जिनमें यूरेनियम
की मात्रा बहुत अधिक पाई गई है।
साढौरा
से कांग्रेस विधायक रेणू बाला ने स्कूलों में गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति देने का
मुद्दा उठाया। रेणू बाला ने सदन में सवाल उठाया कि गरीब बच्चों को दो-दो साल तक
छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है। वह बच्चे ग्रेजुएट करके कॉलेज से भी निकल जाते हैं।
जो प्राइवेट कॉलेज हैं,
वहां मोटी
फीस ली जाती है,
गरीब बच्चे
जब फीस नहीं दी जाती है तो उनकी डिग्रियां रोक ली जाती हैं। इस पर शिक्षा मंत्री
महिपाल ढांडा ने बताया कि सरकार लगातार छात्रवृत्ति दे रही है। अगर किसी छात्रों
को छात्रवृत्ति नहीं मिली है तो वह मुझे लिखकर दे सकते हैं।
होडल से BJP विधायक हरिंदर
सिंह ने शून्यकाल में औरंगाबाद को उपतहसील बनाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने
कहा कि जब मुख्यमंत्री यहां दौरे पर आए थे तो उन्होंने ये घोषणा की थी। मेरी सरकार
से मांग है कि इस पर अमल किया जाए। दूसरा मेरा क्षेत्र कृषि पर आधारित है,
लेकिन यहां नहरों से पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। मेरा क्षेत्र बृज
भूमि का क्षेत्र है, यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए यहां पर
ब्रज विकास बोर्ड बनाया जाए।
थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने चर्चा के दौरान कहा कि
सरकार आगे क्या करेगी इसका कोई रोडमैप में जिक्र नहीं किया गया। आज हरियाणा के
अंदर शिक्षा, सुरक्षा गायब हो चुकी है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर
पहुंच गया। जब हमारा कोई साथी इस पर बोलता है तो ये एक बात पर बहुत जोर देते हैं
कि बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी दी है, लेकिन इनके
कार्यकाल में नौकरी देने वाली संस्था के अधिकारी पैसे लेते हुए पकड़े गए।
बादली
से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा में जो सरकार है, वह किसानों की किसानी खा गई, युवाओं की जवानी खा गई, रो-रो कर कहता है हमारा प्रदेश की
लहलहाती धरती की रवानी खा गई। फिर भी ये 10 साल से विकास के ढोल पीट रहे हैं। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
ने कहा कि ये मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इनका हाल भी वही राहुल गांधी जैसा ही है।
यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM
नायब सैनी 17 मार्च को बतौर वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। संभावना
है कि 1.95 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment