21 March 2025

हरियाणा में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट: 50 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा, राज्य में डंकी रूट के लिए कठोर कानून आएगा

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया है। हरियाण राज्य के इतिहास में पहली बार का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश हुआ है। इस बार के बजट में 13.7% यानी करीब 16 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। CM सैनी ने युवाओं को नशे से बचाने को लेकर मैथिलीशरण गुप्त की कविता 'हम क्या थे, क्या हो गए, और क्या होंगे, अभी, आओ विचारो मिलकर ये समस्याएं सभी।'' के साथ अपने बजट भाषण की शुरूआत की।

 

                हरियाणा बजट से जुड़ी बड़ी बातें

               कृषि एवं किसान

हर 10 किलोमीटर के दायरे में नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा

सहकारिता क्षेत्र के लिए 1254 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है

मत्सय विभाग की आवंटित राशि बढ़ाकर 218.76 करोड़ रुपए किया गया है

पशुपालन विभाग की राशि को 5.9% बढ़ाकर 2083.43 करोड़ किया गया है

बागवानी विभाग की आवंटित राशि  बढ़ाकर 1068.79 करोड़ किया गया है

किसान कल्याण की आवंटित राशि को 4 हजार 229.29 करोड़ किया गया है

हिसार में अमरूद के लिए प्रसंस्करण और प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किया जाएगा

प्रदेश में 750 हरित स्टोर और 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे

हर ब्लॉक में एक दूध संग्रह केंद्र और जिले में शीतलन केंद्र खोले जाएंगे

महिला बागवानों को एक लाख तक के कर्ज पर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी

नकली बीज और कीटनाशक के खिलाफ मौजूदा सत्र में अलग से बिल

1 लाख एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा गया है

देसी गाय को खरीदने के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 30 हजार किया गया है

धान की खेती छोड़ने वालों की अनुदान राशि बढ़ाकर 8000 प्रति एकड़ की गई है

पराली प्रबंधन करने वालों का भी अनुदान बढ़ाकर 1200 प्रति एकड़ किया गया है

यूरिया और DAP बिक्री को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से जोड़ा जाएगा

सभी गौशालाओं में 51 शैड बनाने के लिए 5 करोड़ का अनुदान प्रावधान है

 

                हरियाणा बजट से जुड़ी बड़ी बातें

                   युवा एवं रोजगार

 

मिशन हरियाणा 2047 के तहत 50 लाख युवाओं को सरकार रोजगार देगी

इस मिशन के लिए सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है

हरियाणा AI मिशन के लिए वर्ल्ड बैंक ने 474 करोड़ रुपए का आश्वासन दिया है

इससे गुरुग्राम और पंचकुला में एक- एक हब बनाया जाएगा

50 हजार युवाओं को मॉडर्न तकनीकों का प्रशिक्षण देने का भी प्रस्ताव है

डंकी रूट को लेकर हरियाणा सरकार कठोर कानून लेकर आएगी

 

           हरियाणा बजट से जुड़ी बड़ी बातें

          पर्यटन के लिए घोषणाएं

 

कम से कम 5 टूरिस्ट कॉम्पलेक्स पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर दिए जाएंगे

फरीदाबाद में इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला साल में 2 बार आयोजित किया जाएगा

लोहारू फोर्ट, भिवानी को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा

राखीगढ़ी में वार्षिक स्तर पर मेला लगाया जाएगा

कुरुक्षेत्र में महाभारत अनुभव केंद्र को 205.58 करोड़ से डेवलप किया जा रहा है

अग्रोहा में पुरातात्विक स्थल की खुदाई जल्द शुरू होगी

यादवेंद्र गार्डन पिंजौर और टिक्कर ताल, मोरनी को केंद्र की मदद से विकास होगा

 

              हरियाणा बजट से जुड़ी बड़ी बातें

                    खेल एवं खिलाड़ी

 

खिलाड़ियों की डाइट मनी 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति दिन की जाएगी

ओलिंपिक विजेता अपने जिले में खेल एकेडमी खोलना चाहे तो सरकार 5 करोड़ तक का लोन दिलाएगी और 2% सब्सिडी देगी

खिलाड़ियों के लिए 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख का इनाम

नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को 20 लाख तक का बीमा किया जाएगा

विज्ञान, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन पर छात्राओं को 1 लाख रूपए ओलिंपिक विजेताओं को अपने कारोबार के लिए 10 लाख तक की सहायता दी

बिजनेस न करना चाहें तो उन्हें कौशल प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार दिया जाएगा

                 

        हरियाणा बजट से जुड़ी बड़ी बातें

         महिला एवं बाल विकास

 

2 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि खर्च करके 80 हजार कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किया जाएगा

 

नूंह जिले में लड़कियों के लिए किशोरी योजना को 60 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि से सभी 22 जिलों में लागू होगी

 

कामकाजी महिलाओं के लिए पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में महिला छात्रावास बनाए जाएंगे

 

व्यापार में महिलाओं को सरकारी संस्थानों, पंचायतों, शहरी निकाय, शैक्षणिक संस्थानों में चल रही कैंटीनों के एक तिहाई टेंडर महिला स्वंय सहायता समूहों को

 

2000 आंगनबाड़ी केंद्रों को 81.63 करोड़ रुपए की धनराशि से चरणबद्ध तरीके से प्ले स्कूल में परिवर्तित होंगे

 

2000 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित होंगे

 

           हरियाणा बजट से जुड़ी बड़ी बातें

       परिवहन एवं नागरिक उड्‌डयन

 

हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी

हिसार में 2988 एकड़ जमीन में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी

गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन पर हेलिपोर्ट बनेगा

सालासर, खाटूश्याम जी, पितांबरी माता और चंडीगढ़ को हेलिकॉप्टर के माध्यम से जोड़ा जाएगा

पायलट प्रशिक्षण के लिए 10 सिंगल इंजन और 2 डबल इंजन ट्रेनिंग वाले जहाज खरीदे जाएंगे

ट्रेनी पायलटों का ट्रेनिंग पीरियड को 3-4 साल से घटाकर 1 साल किया जाएगा

सरकार 500 नॉन AC, 150 HVAC और 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी

71 करोड़ से ट्रांसपोर्ट भवन बनाया जाएगा

सभी दिव्यांगों को मुफ्त यात्रा मिलेगी

बसों को रेलवे जैसे जीपीएस से ट्रैक किया जा सकेगा

सरकार लंबे रूट पर भी ई-बसें चलाएगी

परिवहन वाहनों पर वार्षिक मोटर व्हीकल टैक्स के बजाय आजीवन टैक्स लगेगा

 

             हरियाणा बजट से जुड़ी बड़ी बातें

                  पर्यावरण के लिए घोषणाएं

 

पर्यावरण में सुधार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा वाहनों की स्क्रैप पॉलिसी बनाएगी।

बजट में इसके लिए ई वेस्ट प्रबंधन की नई पॉलिसी बनाई जाएगी

औद्योगिक ईकाइयों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा

गुरुग्राम व नूंह जिले में 10,000 एकड़ भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अरावली जंगल सफारी बनाने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा

इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में समुचित राशि का प्रबंध किया जाएगा

यमुनानगर में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा

प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत सम्मानित किए जाने वाले योग्य पेड़ों की पहचान करने के लिए नया सर्वेक्षण किया जाएगा

दुर्लभ व संकटग्रस्त देसी वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण और विकास के लिए योजना बनाकर इन प्रजातियों के जीन-पूल को सुरक्षित किया जायेगा

IMT मानेसर गुरुग्राम में पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा

हरियाणा सरकार वर्ल्ड बैंक के साथ तकनीकी व वित्तीय सहयोग के लिए अनुबन्ध करेगी

वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए आने वाले 6 वर्षों में 3647 करोड रुपए का निवेश होगा

बजट में इसके लिए 2024-25 के संशोधित अनुमान 538.54 करोड़ रुपए को 32.7% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 714.89 करोड रुपए किया गया है

 

No comments:

Post a Comment