बॉलीवुड का नापाक चेहरा एकबार फिर से सामने आया है..एक ओर जहां देश में राम मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा तो वहीँ दूसरी ओर रामद्रोही बाबर का महिमामंडन भी शुरू होगया है. डिजनी प्लस हॉटस्टार और OTT प्लेटफार्म पर इस वेब सीरीज को रिलीज किया गया है. मुगलों के इतिहास पर बने डिजनी के एक्सक्लूसिव सीरीज द एम्पायर को लेकर लोगों में जबरजस्त गुस्सा और आक्रोश को देखा जारहा है. द एम्पायर का पहला सीजन स्ट्रीम हो रहा है जिसकी कहानी भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना करने वाले बाबर पर आधारित है. इसमें अफगानिस्तान से भारत पहुंचने, इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली में सल्तनत बनाने तक की कहानी को दिखाया गया है.
ऐसे में समय को लेकर भी सवाल खड़ा होता
है की एक ओर तालिबान अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर रहा है तो वही दूसरी ओर अत्याचारी
बाबर को दिल्ली पर कब्जे का इतिहास दिखाया जा रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं
होगा की ये पूरा क्रोनोलौजी एक सोची समझी साजिश के तहत किया जारहा है.
लगातार मुगलों को लेकर तीखी बहस सोशल
मीडिया पर भी जारी है. लोग लगातार इस सीरीज का बहिष्कार और डिजनी हॉटस्टार के एप
को अनइंस्टॉल करने की मुहिम चला रहे हैं. विदेशी आक्रमणकारी खासकर मुगलों का महिमामंडन
करना आज एक ट्रेंड बन गया है. आए दिन किसी न किसी फ़िल्म निर्माता द्वारा हिन्दुओं
के इतिहास, हिन्दू देव देवताओं का अपमान पर फ़िल्म और वेब सीरीज का निर्माण किया
जारहा है..ताकी हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचे और एक खास समुदाय को खुश करके पैसा
और प्रसिद्धी हासिल किया जा सके.
बॉलीवुड में ऐसे संवेदनशील विषयों को छेड़ने
में फ़िल्म निर्माताओं को खूब दिलचस्पी दिखाई देती है. "द एम्पायर" को निखिल
आडवाणी ने क्रिएट किया है जबकी इसका निर्देशन मीताक्षारा कुमार का है. इस पूरे सीरीज
में बाबर से लेकर औरंगजेब तक मुग़ल साम्राज्य का इतिहास दिखाया जा रहा है. जिसमे कई
ऐसे तथ्य हैं जो मूल इतिहास से अलग है और हिन्दू भावनाओं के विपरीत भी है. यही
कारण है की इसका जमकर विरोध होरहा है. द एम्पायर अलेक्स रदरफोर्ड की किताब
"एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल" पर आधारित है. किताब में बाबर के बचपन से लेकर
जवानी तक और भारत में उसके प्रवेश, मुग़ल
साम्राज्य की स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा है. बाबर के बाद औरंगजेब तक की
दास्तां किताब में है.
अफगानिस्तान से निकलकर साम्राज्य बनाने तक की कहानी में बाबर को हीरो की तरह पेश किया गया है. जिस बाबर ने तलवार के बूते हिन्दुओं का धर्मांतरण किया, हिंदू मंदिरों को तोड़ा और ऐतिहासिक स्थलों को ध्वस्त किया आज उसी बाबर का महिमामंडन आज का हिन्दुस्थान भला कैसे बर्दास्त कर सकता है..? तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है की क्यों न इस वेब सीरीज को तत्काल बैन कर दिया जाय..?
No comments:
Post a Comment