26 August 2021

हिन्दुस्थान में जैनियों पर तालिबानी हमला

एक बार फिर से जैनियों पर तालिबानी हमला हुआ है. उत्तर प्रदेश के बागपत में खेकड़ा थानाक्षेत्र के बड़ागांव में मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने का विरोध करने पर जिहादियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. बात गाली गलौज से शुरू हुई और देखते हीं देखते चारों तरफ चीख पुकार मच गई. पूरी घटना बस में आग लगाने, पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने तक जा पहुंची. 

थोड़ी हीं देर में जिहादियों की एक लंबी भीड़ इकठा होगई. जैनियों को जिन्दा जला कर मारने के मकसद से आसपास के गांव से भारी संख्या में जिहादियों की जामात ने बस में सवार तीर्थ यात्रियों पर धावा बोल दिया.

ईट-पत्थर से तबातोड़ बस पर हमले शुरू होगये...बस के शीशे टूट गए, कई श्रद्धालु घायल होगये... चारों-तरफ चीख पुकार मच गई..जैनियों ने किसी तरह से बस के अन्दर अपने आप को कैद करके अपनी जान बचाई. हमले की बात जब मंदिर से जुड़े लोगों तक पहुंची तो आननफानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए थे. घटाने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश ने तेज़ी दिखाते हुए तकरीबन एक दर्जन आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. अब भी वहां पर तनाव बना हुआ है. स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात की गई है. मगर अबतक किसी पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.

जैनियों के साथ गोधरा जैसा कांड करने की योजना तो विफल होगई मगर आज भी श्रधालुओं के अन्दर भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. इस मामले की जाँच कर रहे  इंस्पेक्टर नोवेंद्र सिंह सिरोही ने कठोर कार्रवाई की बात कही है. सिरोही के अनुसार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नामजद आरोपी शराफत, शहजाद, अरशद, नदीम और  नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बड़ागांव स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमे दूर-दराज से आए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया लिया. भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकाली गई. ये सभी धार्मिक अनुष्ठान जिहादियों को रास नहीं आई और उन्होंने जैनियों पर हमला कर दिया.

No comments:

Post a Comment