हरियाणा में लगातार हिन्दू आस्था के
साथ खिलवाड़ होरहा है. ताज़ा मामला भिवानी का
है जहां पर हिंदू आस्था को चोट पहुंचाया गया है. पालवास स्कूल के पास बने माता छत्रेश्वरी
मंदिर में घंटी बजाने व आरती करने को लेकर पुलिस ने पुजारी को नोटिस जारी किया है.
पुलिस के इस नोटिस के बाद हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया है. इसे लेकर विश्व हिंदू
परिषद व बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन सड़कों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया
और नोटिस देने वाले सब्जी चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग की.
इस बारे में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने बताया कि भिवानी के माता छत्रेश्वरी मंदिर में सुबह शाम आरती होती है तथा घंटा बजाया जाता है. इस दौरान आसपास के श्रद्धालु भी मंदिर आते हैं तथा माता के दर्शन के साथ ही मंदिर की आरती आदि में सम्मिलित होते हैं. इस बीच कुछ वामपंथी विचारधारा के लोगों ने मंदिर घंटी बजाने, आरती करने आदि का विरोध किया तथा लोगों को भी भड़काया, जिसे लेकर विवाद हो गया. इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हुई.
इसके
बाद सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज राकेश कुमार से बात करने के लिए हिंदूवादी कार्यकर्ता
गए तो उनके साथ चौकी इंचार्ज ने अभद्रता की तथा अंजाम भुगत लेने की चेतावनी दी.
इसके बाद हिंदू समाज तथा हिंदूवादी कार्यकर्ता भड़क गए.
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भिवानी जैसी धर्मनगरी में अगर मंदिर में घंटी ओर आरती करने की परमिशन लेनी होगी तो इसका हम पुरजोर विरोध करेंगे. जिस प्रकार पुलिस-प्रशासन ने घंटी और आरती करने की परमिशन मांगी है, वह कहां का नियम है? भिवानी एक धार्मिक नगरी है. इसमें हर वर्ष कार्यक्रम होते रहते हैं, किस-किस कार्यक्रम के लिए परमिशन लेंगे?
No comments:
Post a Comment