हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेताओं का
भड़ास खुलकर सामने आने लगा है। विधानसभा चुनाव में करारी हार
पर कांग्रेस के अपने ही नेता सवाल खड़ा कर रहे हैं। एआईसीसी
ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर
आरोप लगाया है। हार को लेकर बात चीत में कै. अजय यादव ने
एक के बाद एक कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही EVM पर भी
सवाल खड़ा किया है। हरियाणा कांग्रेस के
इस गिग्गज नेता का कहना है कि,
EVM डेटा में एक बराबर नंबर कैसे?
EVM की बैटरी 99% चार्ज कैसे?
एआईसीसी
ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने दावा किया कि ओबीसी चेयरमैन का जो पद उन्हें
दिया गया है वह 'झुनझुना' है। यह आंखों में धूल झोंकने वाला है। दक्षिण हरियाणा और
अहीरवाल बेल्ट में कांग्रेस की हार पर भी सवाल खड़ा किया।
अहीरवाल
बेल्ट में हार पर सवाल
मामन
खान के सांप्रदायिक बयान पर अजय यादव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है।
मामन खान ने कहा मेवात में जीतने के
बाद…
चुन-चुन कर लोगों को बाहर करेंगे
अजय
यादव का कहना है कि 4 जिलों
- गुड़गांव, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और फरीदाबाद का सीडब्ल्यूसी, सीईसी और एचपीसीसी में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इसलिए
इन क्षेत्रों की अनदेखी पार्टी के लिए बहुत घातक साबित हुई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष
होने के बावजूद पार्टी द्वारा लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टरों से उनकी तस्वीर गायब थी, इससे जनता में गलत संदेश गया। पार्टी किसी को मान सम्मान
नहीं देती है।
बड़े-बड़े
पोस्टरों से मेरी तस्वीर गायब थी
पोस्टर से
नाम गायब, जनता में गया गलत संदेश
कांग्रेस
में सीएम पद की दावेदारी करने वाले नेताओं पर भी अजय यादव ने सवाल किया।
सीएम
पद की दावेदारी वाले नेताओं पर सवाल
पार्टी
को कुछ लोगों ने कैप्चर कर लिया
मीडिया से बातचीत में अजय यादव
ने पार्टी नेताओं को कई सारे सलाह भी दे रहे है
पार्टी में नए चेहरों को लाने की जरूरत है
प्रभारी
एकतरफा चल रहे थे
पार्टी
की हार के लिए जिम्मेदार नेताओं पर कार्रवाई करने की भी मांग अजय यादव कर रहे हैं।
जिम्मेदार
नेताओं
की जवाबदेही तय हो
कुछ
नेता पार्टी को अपनी जागीर समझते हैं
अब
आगे देखना होगा कि कै. अजय यादव ने जो सवाल उठाया है उसे लेकर कांग्रेस क्या कुछ
कदम उठाती है।
No comments:
Post a Comment