09 October 2024

नौकरी पर बयान ‘हार परिणाम’, वोट की चोट से ‘बेरोजगार’ हुए नेताजी- नौकरी बांटने वालों को जनता ने नकारा

 

हरियाणा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन नतीजों के साथ ही उन नेताओं को भी जनता ने बेरोजगार कर दिया है...जो खुद रोजगार बांटने का दावा कर रहे थे। इस चुनाव में पर्ची-खर्ची का मुद्दा काभी जोर-शोर से छाए रहा। नौकरी पर उल्टे बयान देने वाले अब खुद 'बेरोजगारबने घूम रहे हैं। ये नेता हैं...

 

नौकरी पर बयान हार परिणाम

 

नीरज शर्मा         शमशेर गोगी     कुलदीप शर्मा            लखन सिंगला

'50 वोट पर        'पहले अपना     रोल नंबर दे देना        'दूसरे के 50 तो

1 नौकरी देंगे        घर भरेंगे             नौकरी मिलेगी'              हमारे 100 लगेंग

 

नौकरी पर दिए इन नेताओं के बयान हार के परिणाम में तब्दील हो गया है। नीरज शर्मा ने 50 वोट पर एक नौकरी देने का वादा कि था फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा अपने बयान से खुब सुरखियां बटोरे थे।  अपने जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था,     

भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी

 

इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, 'जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना' 

 

वहीं नौकरी पर बयान देकर चुनाव हरिणाम के बाद बेरोजगार होने वाले दूसरे नेता हैं, शमशेर गोगी। असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो काफी वायरल हुआ था। गोगी ने अपने बयान में कहा,

 

सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है

 

गोगी के बयान पर चुटकी लेते हुए कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा था कि कांग्रेस के प्रत्याशी कह रहे हैं सबसे पहले हम अपना घर भरेंगे फिर अपने रिश्तेदारों का जनता जाए भाड़ में...! नौकरी पर बयान देने वाले कांग्रेस के तीसरे प्रत्याशी और गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने अपने सभा में कहा

 

इस बार हुड्‌डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा, उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे

 

वहीं उनके बेटे चाणक्य ने एक जनसभा में कहा था- ''मैं आपको अपना नंबर देकर जाउंगा और आप अपना सिर्फ रोल नंबर लेकर मेरे पास आना, चौधरी भूपेंद्र हुड्‌डा के पास आपका आवेदन लेकर मैं जाउंगा।'' 


नौकरी पर बयान देने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी पीछे नहीं रहे होडल से कांग्रेस उम्मीदवार उदयभान ने कहा- कहा था,

 

''सरकार हमारी आएगी और उदयभान सरकार के केंद्र में होगा। कम से कम 5000 बंदों को सरकारी नौकरी में लगाएंगे। यह हमारा वादा है''

 

फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला पर्ची से नौकरियां बांटने का दावा कर रहे किए थे। इन्होने कहा था,

 

मैं 100 या 50 के कोटे में नहीं मानने वाला, मैं तो बड़ा हिस्सा लूंगा क्योंकि हुड्डा जी का मेरे ऊपर पूरा आशीर्वाद है


कांग्रेस के ये नेता चुनाव में अपने बड़बोले दावे करते रहे, मगर कहते हैं न जब जनता का जनादेश आता है तो सभी बयान और दावे धरे के धरे रह जाते हैं। जिस तरह से कोटा, नौकरी और हिस्सेदारी के लिए कांग्रेस नेता लड़ रहे थे, जनता सबकुछ देख और समझ रही थी।

 

ये उन कांग्रेस नेताओं के बयान हैं जिन्होंने प्रचार के दौरान नौकरियां बांटने के बयान दिएजनता ने अब उन्हें हराकर सियासी तौर पर बेरोजगार कर दिया है। प्रोग्रामिंग डेस्क, जनता टीवी।

No comments:

Post a Comment