बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता
में आने के लिए उसे सबसे ज्यादा उम्मीद जीटी रोड बेल्ट से है। जीटी रोड बेल्ट को
बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां विधानसभा की 25 सीटें हैं। चुनाव के प्रचार के
दौरान बीजेपी को 10 साल की एंटी-इन्कम्बेंसी, किसानों के गुस्से और पहलवानों के
विरोध का सामना करना पड़ा। मगर फिर भी भीजेपी को उम्मीद है कि उसे जीटी रोड और अहीरवाल बेल्ट से
ज्यादा से ज्यादा सीटें आएंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय
मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा वरिष्ठ नेता अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, सुभाष सुधा, महिपाल ढांडा, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी जीटी
रोड बेल्ट से ही आते हैं।
जीटी रोड बेल्ट के सहारे बीजेपी
जीटी रोड बेल्ट में हरियाणा के 6 जिले शामिल है
अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत
जीटी रोड बेल्ट में सबसे अधिक 23 विधानसभा सीटें हैं
2014 में बीजेपी को इस बेल्ट से 21 सीटें मिली थी
2019 में 23 में से 12 सीटें बीजेपी ने अपनी झोली में डाली
थी
साथ ही अहीरवाल बेल्ट में भी बीजेपी
अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। यहां के तीनों जिलों- गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी की 11 सीटे हैं 2014 में BJP ने यहां की सभी 11
सीटें जीती जबकि 2019 में भी 11 में से 8 सीटें जीतकर दबदबा कायम रखा था।
बीजेपी का गढ़ अहीरवाल बेल्ट
साउथ हरियाणा में आती हैं अहीरवाल बेल्ट
की सीटें
9 सीटें फरीदाबाद- पलवल गुर्जर बाहुल्य
इलाके की है
2019 में भाजपा ने इन 9 में से 7 सीटें जीती थी
कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी
2014 में तीन सीट बीजेपी को मिली थी
तीन सीट कांग्रेस को और तीन अन्य के
खाते में गई थी
महत्वपूर्ण क्षेत्र देशवाल बेल्ट भी है।
देशवाल बेल्ट में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दबदबा रहा है। इस इलाके
में रोहतक, झज्जर और सोनीपत की 14 सीटें आती हैं 2019 में बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें इस बेल्ट से मिली थी जबकी
कांग्रेस ने 11 सीटें जीती थी वहीं 2014 में कांग्रेस 10 सीटें इस बेल्ट में जीतने में कामयाब
रही थी बीजेपी ने तब 4 सीटें जीती थी
प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिहाज से
दूसरा सबसे बड़ा इलाका, बांगर बेल्ट है। इस बेलट में हिसार
सिरसा भिवानी फतेहाबाद, चरखी दादरी इसमें 5 जिलों की 21 विधानसभा सीटें आती हैं। भाजपा को
तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जीटी रोड और अहीरवाल के बाद सबसे ज्यादा उम्मीद इसी
इलाके से है।
बांगर बेल्ट में बीजेपी की स्थिति
2019 में बीजेपी ने 21 में से 8 सीटें जीती थी
2014 में 6 सीटों
पर बीजेपी को जीत मिली थी
देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल इसी एरिया से संबंध रखते थे
आज भी यहां उनके परिवारों का दबदबा है
हरियाणा की मुस्लिम बाहुल्य मेवात
बेल्ट में तीन सीटें हैं 2014 और 2019 दोनों चुनाव में बीजेपी यहां खाली हाथ रही है.. 2014 में कांग्रेस भी यहां से एक भी सीट
नहीं जीत पाई थी लेकिन 2019 में उसने तीनों सीटें जीत ली थी। अब 8 अक्टूबर को ये तय होगा कि इस बार इन सभी
महत्वपूर्ण बेल्ट में किसका क्या समीकरण रहता है। प्रोग्रामिंग डेस्क, जनता टीवी।
No comments:
Post a Comment